राजनांदगांव

30 घंटे बाद भी शिवनाथ एनीकट में डूबे ग्रामीण का पता नहीं, तलाश जारी
26-Sep-2021 12:36 PM
30 घंटे बाद भी शिवनाथ एनीकट में डूबे ग्रामीण का पता नहीं, तलाश जारी

रायपुर से एचडीआरएफ की टीम भी पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 सितंबर। शिवनाथ नदी में नहाने गए धामनसरा के युवक के डूबने के बाद शव की तलाश में राजधानी रायपुर से एचडीआरएफ की टीम भी मदद के लिए पहुंच गई है। इसके अलावा स्थानीय गोताखोरों की टीम भी लापता युवक की तलाश में लगातार मशक्कत कर रही है।

बताया जा रहा है कि केदार निषाद नामक 36 वर्षीय ग्रामीण युवक कल नदी में बने एनीकट में नहाने के लिए पहुंचा था। इस बीच पानी के बड़े भंवर में फंस गया, जिसके चलते वह डूब गया। बताया जा रहा है कि पिछले 30 घंटे से गोताखोरों की टीम शव की तलाश में एनीकट और नदी के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रही है। इसके बावजूद तेज बहाव होने के कारण शव का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को जहां गोताखोरों ने पूरा दिन नदी में डुबकी लगाकर शव की तलाश की। वहीं रविवार तडक़े 3 बजे तक खोजबीन चलती रही। इसके बाद फिर सुबह होने के बाद गोताखोर शव की तलाश करने नदी में उतर गए। बताया जा रहा है कि एनीकट के नीचे बड़े-बड़े पत्थर होने के कारण गोताखोरों में तैराकी में बड़ी परेशानी हो रही है। पत्थर के चलते गोताखोरों को जोखिम उठाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच लापता ग्रामीण युवक का शव नहीं मिलने के कारण गांव में मातम छा गया है। वहीं परिजन भी सकते में है।

एएसपी पहुंची मौके पर
नदी में डूबे युवक के शव नहीं मिलने के बीच घटना का पता लगाने एएसपी प्रज्ञा मेश्राम रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि एएसपी को पूरे घटना के संबंध में पुलिस जवानों ने जानकारी दी है। एएसपी सीधे एनीकट में पहुंचकर हादसे की जानकारी लेते हुए जल्द ही गोताखोरों को शव तलाश करने के निर्देश दिए। एएसपी ने ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि एएसपी सीधे साइकिल चलाते हुए घटनास्थल पर पहुंची। उस दौरान पुलिस जवान मौके पर मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news