महासमुन्द

मोदी सरकार देश बेचने आमादा, भूपेश सरकार गोबर तक खरीद रही-अग्नि
10-Oct-2021 6:43 PM
 मोदी सरकार देश बेचने आमादा, भूपेश सरकार गोबर तक खरीद रही-अग्नि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 10 अक्टूबर। छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने कहा कि किसान, मजदूरों के हित में भूपेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा देश-विदेश में है। यह एकलौती सरकार है, जो 2500 रुपए के भाव में धान खरीद रही है। गोबर-कचरा तक को भूपेश सरकार खरीद रही है। वहीं मोदी सरकार देश बेचने पर आमादा है। निजीकरण के बहाने देश की सारी संपत्ति अपने पूंजीपति मित्रों के हवाले करती जा रही है। खेती-किसानी को भी पूंजीपतियों के हवाले करने की साजिश है। हम सबको खेती-किसानी और देश बचाने के लिए लडऩा पड़ेगा।

अग्नि चंद्राकर बीज प्रक्रिया केंद्र झलमला में किसानों को संबोधित कर रहे थे। वे खरीफ  फसलों की समीक्षा एवं रबी फसल के सफल क्रियान्वयन हेतु आयोजित कृषक परिचर्चा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में जिला बालोद के अलावा अन्य स्थानों के भी बीज उत्पादक कृषक शामिल हुए। इस अवसर पर बीज उत्पादक किसानों ने मांग रखी कि उन्हें भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिले। मंडी निधि की राशि, अग्रिम भुगतान और अंतिम भुगतान समय पर हो और परिवहन अनुदान बढ़ाई जाए। इस पर निगम अध्यक्ष ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन बिगड़ी को बनाने में कुछ समय तो लगता ही है।

निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने बीज प्रक्रिया केंद्र झलमला का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि बीज की क्वालिटी में किसी भी प्रकार की कमी स्वीकार्य नहीं की जाएगी।

कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सुधाकर, पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा, छग राज्य बीज उत्पादक किसान संघ के प्रदेश प्रतिनिधि संजय चंद्राकर, राजू वर्मा, पवन साहू, हिमकर चंद्राकर,गोविंद चंद्राकर, कृषक प्रतिनिधि प्रभात चंद्राकर, किसान नेता पारसनाथ साहू, रत्तीराम कोसमा, चन्द्रेश हिरवानी, कमलेश श्रीवास्तव, बीज उत्पादक किसान संगठन झलमला के अध्यक्ष तीजूराम देवांगन, बीज निगम के उपमहाप्रबंधक आई.के. जायसवाल ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के पूर्व निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने बीज उत्पादक कृषक कन्हैया लाल साहू परसोदा के धान एमटीयू.1001 एवं कुंवरलाल साहू परसोदा के धान स्वर्णा सब.1 फसल का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों की शानदार फसल को देखकर खुशी जाहिर की। सर्किट हाऊस में कृषि, उद्यानिकी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं बीज निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। जिसमें आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समय पर और पर्याप्त मात्रा में आधार बीज व प्रमाणित बीज किसानों तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। निगम अध्यक्ष ने जिले के जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा झलमला स्थित गंगा मैया मंदिर में किसानों की खुशहाली हेतु पूजा-अर्चना की। उनके साथ युवा नेता दिव्येश चंद्राकर, हर्षित चंद्राकर, वरिष्ठ नेता नारायण नामदेव,रवि साहू, मदन भारती, साहेब चावला भी थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news