राजनांदगांव

राष्ट्रीय एकता का प्रतीक रेल्वे दुर्गा पूजा-हेमा
18-Oct-2021 8:02 PM
राष्ट्रीय एकता का प्रतीक रेल्वे दुर्गा पूजा-हेमा

सिंदूर उत्सव में शाामिल हुई महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर।
श्रीश्री सार्वजनिक रेल्वे दुर्गा पूजा उत्सव समिति द्वारा बंगाल के कलाकारों द्वारा बनाई गई प्रतिमा की पूजा बंगाल के पंडि़तों द्वारा विधि-विधान व बंगला संस्कृति के अनुसार संपन्न हुई।

विजयादशमी के अवसर पर महिलाओं के सिंदूर उत्सव में महापौर हेमा देशमुख शाामिल हुर्इं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष व स्टेशन मैनेजर आरके  बर्मन, संयोजक  व सचिव अमलेन्दु हाजरा द्वारा समिति की ओर से महापौर का अभिनंदन करते मां दुर्गा की पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। महापौर श्रीमती देशमुख ने रेल्वे दुर्गा पूजा समिति को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताते समिति को बधाई दी।

इस अवसर पर विभिन्न समाज की महिलाएं विजय लक्ष्मी बर्मन, डॉ. आकांक्षा विश्वकर्मा, सुमिता हालदार, रेखा पदम, एम. किरण राव, संगीता सिंह, पुतुल डे, वीणा सिंह, आयुष्मिता हाजरा, मंजू महाराणा, संगीता तिवारी, आशा स्वर्णकार, सीमा खरे, निशा चंदन, अंजू निरंजन सिंह, अनन्या हाजरा, पूजा विश्वास, सुष्मिता चक्रवर्ती, आरती मुखर्जी, अर्चना मंजूमदार, संध्या सिंह ने सिंदूर उत्सव में भाग लिया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी एनके धारा ने किया। इस दौरान समिति के पदाधिकारी एके हालदार, सीएल पाटिल, आशीष  चक्रवर्ती, आरआर सिंह, सुबोध कुमार मंजूमदार, संदीप लोधी, रवि राव, देवेश, दीवाकर डे, निलेश गढ़े, महेश चिरवतकर, अखिल पाठक, रमेश सिंह, अमित दास, हेमंत साहू, उमेश चंद्राकर, जीएस भाटिया, सुभाष नायक, ओमशंकर यादव, अमित कुमार, एके विश्वास एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उक्त जानकारी एनके धारा ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news