राजनांदगांव

शराब दुकान में डकैती के तीन आरोपी पकड़ाए
21-Oct-2021 1:21 PM
शराब दुकान में डकैती के तीन आरोपी पकड़ाए

 

डोंगरगढ़ के कटली शराब दुकान का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर।
डोंगरगढ़ के कटली स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान में सशस्त्र डकैती के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कामयाबी इसलिए महत्वपूर्ण है कि सरकारी शराब दुकान में लूटपाट की नियत से आरोपियों ने  शराब दुकान के कर्मियों से मारपीट करते लॉकर को भी उठाकर ले जाने की कोशिश की थी। हालांकि लॉकर से पुलिस को 16 लाख रुपए सुरक्षित मिले। इस घटना के बाद आरोपियों की खोजबीन में पुलिस ने चौतरफा नाकेबंदी की। वहीं अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर आरोपियों को ढूंढ निकाला।

बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते एएसपी द्वय प्रज्ञा मेश्राम व जयप्रकाश बढ़ई और डोंगरगढ़ एसडीओपी केके पटेल ने बताया कि 15 अक्टूबर की रात को 5-6 हथियार लोगों द्वारा तलवार की नोक पर लूटपाट की घटना की गई थी। जिसमें शराब दुकान में रखे तिजोरी को भी डकैतों ने अपने कब्जे में लिया। इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों से मारपीट की। आरोपी कार से पहुंचे थे। इस घटना की खबर से पुलिस के होश उड़ गए। मौके पर पहुंचकर पूरे घटना की बारिकी से जांच की। इसके बाद आरोपियों की खोज के लिए अलग-अलग टीमें भेजी गई। इस बीच पुलिस ने उपरवाह के पास एक कार से एक संदेही को गिरफ्तार किया। उसके निशानदेही पर राकेश यादव उर्फ बंटी, शुभम नंदेश्वर और राहुल चौधरी (सभी कुम्हारी दुर्ग) को गिरफ्तार किया। तीनों ने घटना को अंजाम देना कबुल किया। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news