राजनांदगांव

जिले में अब तक 15 लाख ने लगाया टीका
21-Oct-2021 6:55 PM
जिले में अब तक 15 लाख ने लगाया टीका

राजनांदगांव, 21 अक्टूबर।  जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए अभूतपूर्व उत्साह रहा। अब तक 15 लाख व्यक्तियों ने टीकाकरण करा लिया है तथा जिले में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हंै। कोविड टीकाकरण के लिए भ्रम एवं अफवाहों के धुंध के बीच टीकाकरण के सच को पहुंचाने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर कार्य किए गए।  मौसम और कठिन रास्तों की परवाह न कर टीकाकरण के लिए सुदूर वनांचल तक टीम दस्तक दे रही है।
सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवार अभियान के अंतर्गत टीकाकरण व्यापक महाअभियान मेंं महिलाओं की विशेष सहभागिता रही है। भय को दूर कर अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए गर्भवती माताएं भी टीकाकरण करा रही हैं।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर की त्रासदी दुखद रही है। कोविड-19 की पीड़ा से मानवता को मुक्त करने का यह अभियान सभी के रग-रग में रच-बस सा गया है। हमारे कोरोना वारियर्स ने कोविड-19 के दौरान अपनी सेवाएं दी और अब टीकाकरण के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए जनसामान्य में जागरूकता के लिए मीडिया के साथियों ने भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए जिलेवासियों को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news