कोण्डागांव

शहीदों को किया नमन, परिजनों का जाना हालचाल
23-Oct-2021 5:14 PM
शहीदों को किया नमन, परिजनों का जाना हालचाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 अक्टूबर।
188 बटालियन के.रि.पु.बल द्वारा 21 अक्टूबर को मुख्यालय कैम्प परिसर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान 188 वाहिनी के मुख्यालय में द्वितीय कमान अधिकारी प्रेमजीत कुमार, उप कमाण्डेन्ट जसविन्दर सिंह एवं निरीक्षक रूपेश कुंभार, एवं अन्य जवान मौजूद थे।

शहीद शिवलाल नेताम जो कि जम्मू कश्मीर के अति संवेदनशील क्षेत्र पहलगाम में तैनाती के दौरान आतंकवादी द्वारा अचानक हमला किये जाने व जवाबी कार्रवाई में 7 अप्रैल 2020 को शहीद हो गये। जिनके गृहग्राम ग्राम पतौड़ा, फरसगांव में द्वितीय कमान अधिकारी अशोक निगुडे, शहीद के परिवार तथा ग्रामीणों के साथ पुलिस शहीद दिवस पर मौजूद थे।

 साथ ही शहीद दिनेश कुमार उइके छत्तीसगढ़ के सुकमा जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र में तैनाती के दौरान नक्सलियों द्वारा किए गए हमले के जवाबी कार्रवाई में 20 जून 2009 को शहीद हो गये। जिनके गृहग्राम ग्राम खदरवाही नहरपुर में अमित कुमार सहायक कमाण्डेंट शहीद के परिवारों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना तथा उन परिवारों को कोई तकलीफ, कोई कार्य हो तो नि:सकोंच सीआर पीएफ बटालियन 188 चिखलपुटी कैंम्प में अपने परिवार के सदस्य समझ कर अवगत कराने कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news