महासमुन्द

कलेक्टर ने की राजस्व अफसरों के कामों की समीक्षा
24-Oct-2021 4:47 PM
कलेक्टर ने की राजस्व अफसरों के कामों की समीक्षा

महासमुंद, 24 अक्टूबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने कल कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी शत.प्रतिशत् और सटीक गिरदावरी सुनिश्चित करें और गिरदावरी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने अधिकारियों को किसानों की धारित भूमि और विभिन्न प्रकार की बोई गई फसलों की वास्तविक रिपोर्ट तैयार करने को कहा। कलेक्टर ने दैनिक वर्षा, अल्प वर्षा से फसल क्षति, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, चारागाह की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक का निरीक्षण, नगरीय निकाय क्षेत्र में 7500 वर्ग फीट भूमि, शासकीय कार्यालयों के लिए शासकीय भूमि का आबंटन, भू.अर्जन के प्रकरणों पर रिकॉर्ड दुरुस्त कर प्रकरण पत्र भेजने, वनाधिकार पट्टा शीघ्र जारी कर भुईया में रिकॉर्ड अद्यतन की प्रगति, ऋण पुस्तिका का वितरण, राजस्व निरीक्षक मण्डल कार्यालय में वर्षामापी यंत्र की स्थापना, कोरोना से हुए मृत्यु उपरांत आर्थिक सहायता अनुदान राशि का वितरण, टीकाकरण महाअभियान, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, चिटफंड, जाति प्रमाण पत्र में मात्रात्मक सुधार सहित नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन प्रकरणों की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि जिले की चारागाहों में यदि कोई अतिक्रमण है तो उसे मुक्त कराएं। इसके साथ चिटफंड में आए आवेदन के राशि की गणना शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा भू.अर्जन अवार्ड पारित रिकॉर्ड में दुरूस्त करें। भू.अर्जन प्रकरणों के मुआवजा भुगतान की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रविवार 24 अक्टूबर को ई.मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसका ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार.प्रसार एवं मुनादी कराएं। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन कराएं।

इस दौरान वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news