राजनांदगांव

एक ही जगह में ढ़ाई वर्ष से पदस्थ पटवारी हुए इधर-उधर
12-Nov-2021 12:47 PM
एक ही जगह में ढ़ाई वर्ष से पदस्थ पटवारी हुए इधर-उधर

कलेक्टर ने पटवारियों पर बढ़ाई निगरानी

राजनांदगांव, 12 नवंबर। एक ही जगह में ढ़ाई वर्ष से पदस्थ पटवारियों को कलेक्टर तारन प्रकाश सिनहा ने इधर-उधर किया है। वहीं कलेक्टर ने पटवारियों पर निगरानी बढ़ा दी।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य शासन से मिले निर्देश के अनुसार कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा एक ही स्थान पर ढाई वर्ष से पदस्थ पटवारी को हटाया गया और उनको दूसरे हल्के में भेजा गया।

इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला ललितादित्य नीलम ने पटवारी चतुर सिंह नंदेश्वर को हल्का नं. 1 पाटनखास और अतिरिक्त हल्का नं. 2 वासड़ी, पटवारी राजेन्द्र मंडावी को हल्का नं. 3 मार्री और अतिरिक्त हल्का नं. 4 भोजटोला, पटवारी हीरालाल कोसरे को हल्का नं. 6 कुंजामटोला और अतिरिक्त हल्का नं. 7 कंदाड़ी, पटवारी राजेश कुमार राणा को हल्का नं. धोबेदंड और अतिरिक्त हल्का नं. 5 सांगली, पटवारी लवली ठाकुर को हल्का नं. 9 कोर्रामटोला, पटवारी रूपेश सहारे को हल्का नं. 10 मोहला, पटवारी मोहनलाल पुरामे को हल्का नं. 12 माडिंगपिडिंग भूर्सा, पटवारी किरण क्षत्री को हल्का नं. 13 देवरसुर, पटवारी चुम्मन लाल कोमरे को हल्का नं. 14 रेंगाकठेरा, पटवारी जयपाल भुआर्य को हल्का नं. 20 ककईपार और अतिरिक्त हल्का नं. 27 कुम्हली, पटवारी बारसिंह तुलावी को हल्का नं. 16 कोड़ेमरा और अतिरिक्त हल्का नंबर 18 सोमाटोला, पटवारी इमरान अहमद को हल्का नं. 15 डुमरटोला और अतिरिक्त हल्का नं. 21 मटेवा, पटवारी वरूण कुमार भुआर्य को हल्का नं. 22 गोटाटोला और अतिरिक्त हल्का नं. 25 घावड़ेटोला, पटवारी राकेश रोशन मेश्राम को हल्का नं. 24 चांपाटोला और अतिरिक्त हल्का नं. 23 तेलीटोला आबंटित किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंडई-छुईखदान सुनील शर्मा ने पटवारी गोविंद जोशी को हल्का नं. 14 बुंदेली में पदस्थ किया है। इस तरह पटवारी राजेन्द्र साहू को हल्का नं. 03 साल्हेवारा एवं हल्का नं. रामपुर, पटवारी नवीन बोरकर को हल्का नं. 51 कुटेलीकला, पटवारी बनस पटौदी को हल्का नं. 17 संबलपुर, पटवारी उपेन्द्र निर्मलकर को हल्का नं. 10 ठाकुरटोला, पटवारी देवेन्द्र ताम्रकार हल्का नं. 36 देवरचा एवं हल्का नं. 35 खुड़मुड़ी, पटवारी डोगेश वर्मा को हल्का नं. 15 हनईबन, पटवारी धर्मेन्द्र पटेल को हल्का नं. 50 बोरई एवं हल्का नं. 47 उदयपुर, पटवारी भारती शर्मा को हल्का नं. 29 पंडरिया, पटवारी खेमलाल चंदेल को हल्का नं. 34 झूरानदी, पटवारी होमलाल धु्रव को हल्का नं. 16 पेंडरवानी, पटवारी वाणी झा को हल्का नं. 27 पथर्रा, पटवारी रविचंद नेताम को हल्का नं. 38 बकरकट्टा आबंटित किया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ लवकेश कुमार धु्रव ने पटवारी अमरचंद गायकवाड़ को हल्का नं. 7 एवं 28 आबंटित किया है। इस प्रकार पटवारी गजेन्द्र कुमार राणा को हल्का नं. 1 एवं 6, पटवारी छेदीलाल जांगड़े को हल्का नं. 31, 30 एवं 32, पटवारी कृष्णा पटेल को हल्का नं. 29, 2 एवं 34, पटवारी ज्वाला प्रसाद पटेल को हल्का नं. 39, पटवारी धर्मेन्द्र कांडे को हल्का नं. 43 एवं 42, पटवारी रवि जंघेल को 28 एवं 45, पटवारी मोहम्मद सफीर अहमद खान को हल्का नं. 40 एवं 50, पटवारी प्रेमचंद कुंजाम को हल्का नं. 56 एवं 24, पटवारी गोविंद साहू को हल्का नं. 16 एवं 12, पटवारी अनिल वर्मा को हल्का नं. 21, पटवारी तारिणी देशमुख को हल्का नं. 51, पटवारी शिरिष कुमार श्रीवास्तव को हल्का नं. 19 एवं 10, पटवारी मनीषा साहू को हल्का नं. 23, पटवारी नेमीचंद वर्मा को हल्का नं. 11 एवं 26, पटवारी वैभव वैष्णव को हल्का नं. 25 एवं 9, पटवारी राजेन्द्र देवांगन को हल्का नं. 22 एवं 27, पटवारी तजिंदर कौर को हल्का नं. 14, पटवारी जगदेव प्रकाश खुटे को हल्का नं. 13 एवं 15, पटवारी प्रमोद जंघेल को हल्का नं. 54 एवं 52, पटवारी प्रशांत चंद्राकर को हल्का नं. 53 आबंटित किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ गिरीश कुमार रामटेके ने पटवारी श्वेता शर्मा को हल्का नं. 7 खुर्सीपार, पटवारी गीतप्रिया साहू को हल्का नं. 14 कातलवाही, पटवारी स्वयं प्रकाश चंद्राकर को हल्का नं. 15 पारागांवकला, पटवारी नरेन्द्र कुमार सेठिया को हल्का नं. 16 बेलगांव एवं हल्का नं. 17 ठाकुरटोला, पटवारी रामकुमार जांगड़े को हल्का नं. 3 ढारा एवं हल्का नं. 18 देवकट्टा, पटवारी भोलेश्वर साहू को हल्का नं. 19 कलकसा, हल्का नं. 23 बधियाटोला एवं हल्का नं. 24 झिरपानी, पटवारी मुकेश खोब्रागढ़े को हल्का नं. 32 रेंगाकठेरा एवं हल्का नं. 20 जटकन्हार, पटवारी अनिल कुमार साहू को हल्का नं. 31 कुरमुंदा, पटवारी लखेश्वर मसराम को हल्का नं. 27 बोरतलाव, पटवारी अनिल वर्मा को हल्का नं. 28 अंडी एवं हल्का नं. 42 मडियान, पटवारी पूनम डोंगरे को हल्का नं. 33 मेढ़ा, पटवारी प्रकाश चन्द्र साहू को हल्का नं. 37 भोथली एवं हल्का नं. 41 ठाकुरटोला (से) आबंटित किया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव हितेश पिस्दा ने पटवारी संजय यदु को हल्का नं. 25 मोहड़, पटवारी योगेश्वर सहारे को हल्का नं. 21 रातापायली एवं हल्का नं. 22 आरी, पटवारी राधिका चंद्रवंशी को हल्का नं. 36 कोटरासरार, पटवारी तृप्ती कोसरिया को हल्का नं. 27 बड़भूम, पटवारी तपन मेश्राम को हल्का नं. 11 दिवानभेडी एवं हल्का नं. 13 बम्हनीभाठा, पटवारी सुमन चन्द्रवंशी को हल्का नं. 28 नांदिया एवं हल्का नं. 29 खुर्सीपार, पटवारी नीरज द्विवेदी को हल्का नं. 20 सुखरी, पटवारी दिपेन्द्र ठाकुर को हल्का नं. 9 कोपेडीह एवं हल्का नं. 8 मचानपार, पटवारी शारदा सिंग को हल्का नं. 18 हालेकोसा, पटवारी सरस्वती साहू को हल्का नं. 21 शिकारीमहका, पटवारी डोमेन्द्र कोमा को हल्का नं. 20 छुरियाकला एवं 12 घुपसाल, पटवारी बैजंती मार्कों को हल्का नं. 3 गोपालपुर, पटवारी पुरूषोत्तम नेताम को हल्का नं. 2 पेंड्रीडीह, हल्का नं. 15 महाराजपुर एवं 1 घोरतलाब, पटवारी मोनाली देशमुख को हल्का नं. 10 साल्हेटोला एवं 8 नांदियाखुर्द, पटवारी अजय बोरसरे को हल्का नं. 27 गैंदाटोला एवं 33 आलीवारा, पटवारी राजेश नागदेवे को हल्का नं. 25 बेलरगोंदी, पटवारी लोमन सिंह चंद्रवंशी को हल्का नं. 35 केशाल, पटवारी रेवाराम चंद्रवंशी को हल्का नं. 34 जोशीलमती एवं हल्का नं. 40 घनगांव, पटवारी लक्ष्मण लाल बंजारे को हल्का नं. 38 दैहान, पटवारी जितेन्द्र मिश्रा को हल्का नं. 44 आंतरगांव, पटवारी गणेश साहू को हल्का नंबर 51 करमरी एवं 50 रतनभाट, पटवारी असमनलाल खोब्रागड़े को हल्का नंबर 36 चिरचारीकला, पटवारी कमलनारायण गुप्ता को हल्का नंबर 46 भंडारीभरदा, पटवारी ज्ञानदास धृतलहरे को हल्का नंबर 48 गुंडरदेही, पटवारी नरेन्द्र उमरिया को हल्का नंबर 49 कलडबरी, पटवारी चमन रामटेके को हल्का नंबर 47 साल्हे, पटवारी सुनील कुमार साहू को हल्का नंबर 41 कुर्मदा, पटवारी डेविड कुमार भुआर्य को हल्का नंबर 55 उमरवाही, पटवारी हरचंद ठाकुर को हल्का नंबर 56 आयबांधा एवं हल्का नंबर चिखलाकसा तथा पटवारी विनोद मिश्राम को हल्का नंबर 52 मासूलकसा आबंटित किया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर  राहुल रजक ने पटवारी शैलेन्द्र कश्यप को हल्का नं. 21 कुम्हारी तथा पटवारी लिब्बन एक्का को हल्का नं. 19 भावसा एवं हल्का नं. 20 घोटिया आबंटित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव अरूण कुमार वर्मा ने पटवारी विजय कुमार साहू को हल्का नं. 12 हरडुवा, पटवारी सोनल यादव को हल्का नं. 13 उपरवाह, पटवारी चुनेश्वर प्रसाद देवांगन को हल्का नं. 50 भोथीपारखुर्द, पटवारी माधुरी ठाकुर को हल्का नं. 47 हरदी, पटवारी सनद कुमार विश्वास को हल्का नं. 55 लखोली, पटवारी लोकेश देवांगन को हल्का नं. 37 रेवाडीह, पटवारी केशव यादव को हल्का नं. 41 नंदई, पटवारी सोनाली तायवाडे को हल्का नं. 55 खैरा जंगलेशर, पटवारी महेन्द्र कुमार सिन्हा को हल्का नं. 23 डोम्हाटोला, पटवारी आकांक्षा गौर को हल्का नं. 62 अंजोरा, पटवारी नलिनी चौबे को हल्का नं. 53 कोटराभांठा, पटवारी अनुराग शुक्ला को हल्का नं. 33 ढाबा इसके साथ हल्का नं. 40 राजनांदगांव अतिरिक्त प्रभार, पटवारी हेमंत वर्मा को हल्का नं. 26 रेंगाकठेरा और हल्का नं. 36 पेंड्री अतिरिक्त प्रभार, पटवारी धनसिंह कोमरे को हल्का नं. 43 कन्हारपुर और हल्का नं. 3 सहसपुर दल्ली अतिरिक्त प्रभार, पटवारी पंकज सिंह को हल्का नं. 54 मोखला और पटवारी विकास वासनिक को हल्का नं. 28 इंदामरा आबंटित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news