राजनांदगांव

बदलते वैश्विक परिवेश ने दुनिया को बनाया और प्रतिस्पर्धी
17-Nov-2021 5:23 PM
बदलते वैश्विक परिवेश ने दुनिया को बनाया और प्रतिस्पर्धी

वैल्यू ऐडेड सर्टिफिकेट कोर्स शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर।
सीखना ज्ञान की कुंजी है और निरंतर सीखना हमारे महाविद्यालय का उद्देश्य है। आज के प्रतिस्पर्धी युग में उभरती चुनौती से निपटने के लिए उच्च स्तर की सोच एवं ज्ञान की आवश्यकता है, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के गणित विभाग द्वारा वैल्यू ऐडेड सर्टिफिकेट कोर्स ‘साइंटिफिक डॉक्यूमेंट प्रिपेरेशन यूसिंग लैटेक्स’ विषय पर प्रारंभ किया गया है।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम ने कहा कि बदलते वैश्विक परिवेश ने दुनिया को और प्रतिस्पर्धी बना दिया है। इस चुनौती से निपटने के लिए विद्यार्थी के ज्ञान के स्तर एवं कौशल विकास को बढ़ाना होगा, ताकि विद्यार्थी आसानी से रोजगार या स्वरोजगार प्राप्त कर सके।

पाठ्यक्रम के कोर्स को-आर्डिनेटर डॉ. हेमंत कुमार साव एवं कविता साकुरे ने बताया कि इस पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र में 30 दिनों तक 30 घंटे के लिए सैद्धांतिक सत्र एवं प्रायोगिक अवधारणा सत्र दोनों शामिल किया गया है। यह पाठ्यक्रम 20 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 24 नवंबर को संपन्न होगा। विभिन्न स्तरों पर विद्यार्थी के मूल्यांकन एवं प्रदर्शन के आधार पर कोर्स सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम में सफल होने वाले विद्यार्थी अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ कैरियर कौशल विकास का ज्ञान भी आर्जित करेगा। इस कोर्स के संयोजक विभागाध्यक्ष डॉ. शबनम खान एवं सह-संयोजक डॉ. केके देवांगन ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थी अपने नियमित डिग्री के साथ एक कौशल विकास का अतिरिक्त सर्टिफिकेट प्राप्त करेगा, जो कि उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन तथा यूजीसी नई दिल्ली द्वारा मान्य होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news