रायगढ़

अंगना म शिक्षा के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित
23-Nov-2021 5:39 PM
अंगना म शिक्षा के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 नवंबर। कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. आदित्य तथा जिला मिशन समन्वयक  आर.के.देवांगन के मार्गदर्शन में विकासखंड धरमजयगढ़ में अंगना म शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड के 54 संकुलों से चयनित शिक्षिकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में अध्ययनरत प्राथमिक शालाओं में छात्र-छात्राओं की माताओं का उन्मुखीकरण के बारे में बताया गया। ताकि वह बच्चों को घर पर रहकर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे तथा दैनिक जीवन में शिक्षा के महत्व को बढ़ाने में मददगार हो सके। साथ ही घरेलू सामग्री एवं अपने घर के आसपास की वस्तु एवं वातावरण से बच्चों को किस प्रकार सीखने-सिखाने का वातावरण के बारे में बताया गया। जैसे चित्रों पर बातचीत कहानियां एवं कविता सुनाना, आओ लिखना सीखे चलो खेल खेले और शब्द बनाएं, आओ नाचे गाए, आओ अलग करें, क्रम से सजाना, गिनती सीखना, जोड़ घटाना करना, अंक कूद जैसी गतिविधियां माताएं किस प्रकार घर पर उपयोग की जाने वाली वस्तुओं से सिखा सकती हैं, इसके संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

इसी तरह सब्जियों का वर्गीकरण एवं उनके रंगों की पहचान एवं संख्यात्मक जानकारी, गिनती सीखना, जमीन पर लेखन कार्य का अभ्यास करना जैसी गतिविधियां कार्यशाला का मुख्य बिंदु रही। प्रशिक्षित नोडल 54 शिक्षकों द्वारा अपने संकुल अंतर्गत समस्त प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों को प्रशिक्षित कर माताओं का उन्मुखीकरण करने एवं विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन माताओं द्वारा घर पर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम एक मुख्य भूमिका निभाने में सफल रहेगी।

उक्त विकासखंड स्तरीय सह कार्यशाला के प्रशिक्षण प्रभारी  भुनेश्वर पटेल, विकासखंड शिक्षा प्रभारी   आलोक स्वर्णकार, सहायक समन्वयक समग्र शिक्षा एवं  एस.आर.सिदार, विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कुशल नेतृत्व में कार्य का संचालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विकासखंड समन्वयक  एन.पी.वीसी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी  एस.आर.सारथी, लेखापाल  आर.पी.यादव,  शशिकांत बाथम एवं विकास खंड शिक्षा नोडल अंगना म शिक्षा श्रीमती कांति कुजूर कार्यशाला में उपस्थित रहे।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news