राजनांदगांव

27 की उम्र में मयंक लोढ़ा वैराग्य की राह पर
24-Nov-2021 2:10 PM
27 की उम्र में मयंक लोढ़ा वैराग्य की राह पर

मुमुक्षु मयंक बी. कॉम तक शिक्षित, समाज में सौंदर्य उत्सव प्रारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर।
शहर के 27 साल के मयंक लोढ़ा वैराग्य की राह पर निकल पड़े हैं। मयंक लोढ़ा 24 से 28 नवंबर के 5 दिवसीय पंचान्हिका महोत्सव में मुमुक्षु के रूप में सांसारिक जीवन को त्याग कर तप और साधना मार्ग में निकलेंगे। स्थानीय पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में बुधवार से सौंदर्य उत्सव प्रारंभ हो गया है। मुमुक्षु लोढ़ा ने वैराग्य जीवन में दाखिल होने से पूर्व प्रारंभिक नियमों का पालन करते करीब 1200 किमी का विहार धमतरी से कोटा राजस्थान तक किया। मयंक प्रेरणास्रोत के रूप में अध्यात्म योगी परम पूज्य श्री महेन्द्र सागर जी म.सा. युवा मनीषी परम पूज्य मनीष सागर जी म.सा. को मानते हैं। वह 7 साल से गुरू के सानिध्य में हैं।

बुधवार को सकल जैन समाज के अध्यक्ष नरेश डाकलिया की उपस्थिति में पत्रकारों को जानकारी देते बताया गया कि मयंक लोढ़ा शहर के संतोष लोढ़ा और श्रीमती ललिता लोढ़ा के सुपुत्र हैं। वह बी.कॉम तक शिक्षित हैं। कुछ दिनों तक उन्होंने सोने-चांदी का व्यापार भी किया। इसके बाद से उनका मन धार्मिक  रिवाजों से जुड़ गया। काफी समय से वह जैन साधुओं के आचार-विचार का प्रतिपालन भी कर रहे थे। उन्होंने तपस्या को स्वीकार करते उपधान तप, नव्वाणु यात्रा, अठाई, वर्षीतप व 84 प्रहरी तप भी किया। इस बीच संयम जीवन के प्रवेश के पूर्व मनाए जाने वाले संयम सौंदर्य उत्सव के आयोजन व जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष नरेश डाकलिया, ट्रस्टीगण राजेंद्र कोटडिया, रिद्दकरन कोटडिया व अजय सिंगी ने बताया कि इस आयोजन हेतु विभिन्न व्यवस्था प्रभारी बनाए गए हैं।

कल 25 नवंबर को केवल्यधाम तीर्थ प्रेरिका प्रवर्तनी निर्पूणा श्री जी महाराज साहब की सुशिष्या प्रवीणा स्नेह यशा श्री जी म सा आदि ठाणा 4 के प्रवेश के पश्चात 8.30 से 9.30 बजे तक ज्ञान वल्लभ उपाश्रय में प्रवचन दिया जाएगा। सुबह 9.30 बजे से जैन पाश्र्वनाथ मंदिर में अमरेश भाई तथा संगीतकार जतीन भाई मुंबई वालों द्वारा वर्धमान शक्रस्तव अभिषेक पढ़ा जाएगा। संसार के परिभ्रमण से हट वैराग्य मार्ग पर जाने के पूर्व संसार के परिजनो के मध्य दोपहर 2.30 जैन बगीचा वीरामायरा हाथकाम, बंदोली शाम 7.30 आजाद चौक निवास पर रखा गया है।

वंदे शासनम स्पर्शना के अन्तर्गत विराजभाई शाह अहमदाबाद के में साथ संगीतलय प्रदान करेंगे जतिन भाई मुम्बई। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्री वंदना पारख, अल्का कोटडिया, महापूजन व्यवस्था प्रभारी प्रशांत लुनिया, समकीत जैन, मनीष छाजेड़, आशीष बैद का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news