राजनांदगांव

संविधान दिवस पर अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ
26-Nov-2021 5:41 PM
संविधान दिवस पर अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 नवंबर।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के पार्रीनला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन प्रांगण में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते संविधान दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को नमन करते अधीक्षण अभियंता रंजीत घोष द्वारा भारत की संविधान उद्देशिका का वाचन किया गया। क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन के प्रांगण में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राज्ज्ट्र की एकता और अखड्डडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर स्टॉफ  ऑफिसर केके देवांगन, सहायक अभिंयता हेमराज साहू, प्रशासनिक अधिकारी नीरज देवांगन,  बीएस टेकाम, कल्याण अधिकारी दीपिका कंवर, लेखाधिकारी ज्योति ठाकुर, एमटी खान, पीआरओ डीएस मंडावी, स्टेनो श्याम देवांगन, अनुभाग अधिकारी पीआर साहू, एनके सिरषाम, शांतिकुमार जैन, एसके वर्मा, आरके झारिया, विनिता खंडेलवाल सहित प्रशासनिक भवन स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news