राजनांदगांव

नांदगांव में दो विद्यार्थी हुए कोरोनाग्रस्त
03-Dec-2021 1:22 PM
नांदगांव में दो विद्यार्थी हुए कोरोनाग्रस्त

स्कूल बंद , स्वास्थ्य टीम जांच में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 दिसंबर।
शहर के एक स्कूल में दो विद्यार्थी कोरोनाग्रस्त पाए गए हैं। स्कूल में विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से खलबली मच गई है। स्वास्थ्य महकमा अब विशेष कैम्प लगाकर विद्यार्थियों और स्टॉफ की कोरोना जांच कर रहा है। हालांकि प्रबंधन का रूख पूरे मामले में सहयोगात्मक नहीं है। प्रबंधन पर मामले को दबाने का भी आरोप लग रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल के कक्षा 5वीं और 8वीं के दो विद्यार्थी अपने परिवार के साथ उज्जैन से वापस लौटे थे। वापसी के बाद दोनों विद्यार्थी स्कूल में अध्ययन के लिए पहुंचे। इसके बाद दोनों की तबियत खराब हुई। पिछले 4 दिनों से दोनों विद्यार्थी स्कूल से अनुपस्थित हैं। बच्चों के कोरोनाग्रस्त होने की खबर के बाद प्रबंधन ने स्कूल को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है। इस बीच पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा तक पहुंची। उन्होंने सीधे जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम को तत्काल मामले की जांच करने का निर्देश दिया।

उधर स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य पर पूरे मामले को दबाने का भी आरोप लग रहा है। ‘छत्तीसगढ़’ से पुष्टि करते डीईओ एचआर सोम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संबंध में जानकारी ली जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर उचित कदम उठाया जाएगा। उधर स्कूल के प्राचार्य वत्सला अय्यर का कहना है कि मामले को तूल देने की अनावश्यक कोशिश मीडिया को नहीं करनी चाहिए। उनका कहना है कि जो उचित बंदोबस्त किए जाने थे वह प्रबंधन कर रहा है। इस बीच स्कूलों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने के कुछ दिनों के बाद ही विद्यार्थी कोरोना के जद में आने लगे है। ऐसे में स्कूलों को नियमित रूप से खोले जाने से परिजनों में हडक़ंप मचा हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news