कोण्डागांव

चलित थाना में आनलाइन ठगी से बचने के बताए उपाय
04-Dec-2021 8:59 PM
चलित थाना में आनलाइन ठगी से बचने के बताए उपाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 दिसंबर।
जिले के थाना धनोरा के ग्राम बड़े ओड़ागांव में आमचो पुलिस आमचों संगी एवं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् चलित थाना लगाई गई। कार्यक्रम में ग्रामीणो और स्कूली बच्चों को सायबर अपराध आनलाईन ठगी एटीएम ठगी चिटफंड कम्पनी द्वारा ठगी के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ ही सामाज में होने वाले महिला संबंधी अपराध जैसे दहेज प्रताडऩा, घरेलु हिंसा बाल विवाह, छेड़छाड़, बच्चों के साथ होने वाली लैगिक अपराध, बाल मजदूरी, और मानव तस्करी के बारे में विस्तृत चर्चा कर महिला एवं बच्चों को कानून के द्वारा प्रदत्त उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। बाहर से आए ढोंगी बाबा ज्लेवरी गहने साफ करने वाले के बातों में ध्यान नहीं देने की बात कही। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे ग्रामीण व स्कूली बच्चे पुलिस को अपने गांव एवं अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिखाई दिए।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ग्रामीणों को कोविड 19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर नियमित रूप से मास्क लगाने व सेनेटाईजर का उपयोग करने को कहा बच्चों को अध्यापन के दौरान अनुशासन में पढा़ई के मार्गदर्शन दिए गए व यातायात नियम का पालन करने  की समझाईस दिया गया।

गांव में किसी तरह की अपराधिक घटनाओ की जानकारी तत्काल थाना धनोरा को सूचित करने निर्देश दिया गया। जिला पुलिस कोण्डागांव के द्वारा चलाए जा रहे आमचों पुलिस आमचों संगी सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् स्कूली बच्चों के खेल समाग्री वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी धनोरा सोनसिंह सोरी एवं थाना स्टॉफ मौजूद रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news