राजनांदगांव

100 कट्टा धान फिर पकड़ाया
09-Dec-2021 2:28 PM
100 कट्टा धान फिर पकड़ाया

कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जिले में लगातार अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य निरीक्षक कल्याणी मरकाम एवं मंडी उप निरीक्षक टीआर साहू द्वारा छुरिया के ग्राम हैदलकोड़ो के पास डोंगरगांव से बंजारी ले जा रहे वाहन क्र. सीजी-08-एससी-3511 में 100 कट्टा धान वजन 40 क्विंटल अवैध परिवहन किए जाने पर धान एवं वाहन को डोंगरगांव थाना में आगामी कार्रवाई तक अभिरक्षा में दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गत् एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है। कलेक्टर ने समूचे जिले की सीमावर्ती इलाकों पर कड़ी चौकसी बरतने के साथ दीगर राज्यों के अवैध धान परिवहन को रोकने के निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news