राजनांदगांव

हैंडस ऑन ट्रेनिंग ऑन माईक्रोटोम का आयोजन
23-Dec-2021 6:23 PM
हैंडस ऑन ट्रेनिंग ऑन माईक्रोटोम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। 
शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय के वनस्पतिशास्त्र विभाग एवं आईऐक्युएसी द्वारा प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक दिवसीय हैंडस ऑन ट्रेनिंग ऑन माईक्रोटोम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त लैब टेक्नीशियन शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय जैतराम साहू उपथित थे। श्री साहू ने माइक्रोटॉमी के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ब्लॉक बनाने, मोम के उचित उपयोग, मटेरियल को ब्लॉक के भीतर प्रवेश कराने जैसे महत्वपूर्ण जानकारी प्रयोग करके बताया। कार्यक्रम का संचालन अतिथि व्याख्याता प्रभात कुमार बैस द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथि व्याख्याता डॉ. चेतना गुप्ता, दीपिका शिवारे, मंजुषा साहू, अर्पणा तिवारी सहित छात्राएं उपस्थित थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news