राजनांदगांव

गोवा घूमने ज्वेलर्स दुकान में की थी चोरी
24-Dec-2021 4:06 PM
गोवा घूमने ज्वेलर्स दुकान में की थी चोरी

तीन नाबालिग समेत 4 पकड़ाए, 3 लाख के जेवरात बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर।
गोवा घूमने के नाम पर पैसों की जरूरत को लेकर ज्वेलर्स दुकान में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। आरोपियों में तीन नाबालिग समेत चार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए जेवरातों को बरामद किया है।

शुक्रवार को प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि शहर के बसंतपुर क्षेत्र के एक ज्वेलरी शॉप उदयराज उत्तमचंद गोलछा में 18-19 दिसंबर की दरम्यानी रात को चोरी करने वाले चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम का प्रभार थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर को दिया गया। टीम ने लगातार अज्ञात चोरों का पीछा व आने-जाने वाले रासतों पर निगाह रखी। साथ ही चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। वहीं चोरों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में 3 नाबालिग तथा एक बालिग साकिल ढीमर 22 वर्ष ढीमरपारा से पूछताछ करने पर अपना गुनाह कबुल किया। आरोपी एवं उसके साथियों द्वारा गोवा घूमने के लिए पैसों की जरूरत होने पर चोरी का प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया गया।

आरोपियों के मेमोरेंडम  के आधार पर चोरी करने में उपयोग किए गए लोहे के राड व लोहे की आरी पत्ती तथा चोरी किए गए चांदी के लगभग 3 किलो 600 ग्राम विभिन्न जेवरात एवं आर्टिफिशियल सोने के 340 ग्राम लगभग 3 लाख रुपए एवं इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। उक्त कार्रवाई में बसंतपुर थाना एवं सायबर सेल के सउनि द्वारिका, प्र.आर. अमित शुक्ला, आर. मनोज खुंटे, मनीष मानिकपुरी, अवध साहू एवं स्टॉफ की भूमिका सराहनीय रही।

प्रेसवार्ता के दौरान बसंतपुर थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर, मनीष निर्मलकर, प्रवीण मेश्राम समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news