राजनांदगांव

पंचायतों के 113 पदों के लिए होगा निर्वाचन
26-Dec-2021 12:55 PM
पंचायतों के 113 पदों के लिए होगा निर्वाचन

20 जनवरी को मतदान, 22 को परिणाम की घोषणा

राजनांदगांव, 26 दिसंबर। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य अंतर्गत जिले के लिए उप निर्वाचन हेतु जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंचों, पंच के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आम निर्वाचन तथा उप निर्वाचन हेतु समय अनुसूची जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत 28 दिसम्बर 2021 को सुबह 10.30 बजे निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

3 जनवरी 2022 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख है। 4 जनवरी 2022 को सुबह 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच), 6 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख, अपरान्ह 3 बजे के बाद निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन, प्रतीक आबंटन के तुरंत बाद निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

20 जनवरी को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। 20 जनवरी को मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों में मतगणना की जाएगी। यदि आवश्यक हो तो 21 जनवरी 2022 को अपरान्ह 3 बजे से तहसील/ खंड मुख्यालय पर मतगणना होगी। 22 जनवरी को प्रात: 9 बजे से खंड मुख्यालय में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मामले में खण्ड मुख्यालय में परिणाम की घोषणा की जाएगी। उप निर्वाचन 2021 के अंतर्गत राजनांदगांव जिले में कुल 113 पदों के लिए निर्वाचन होगा, जिसमें जनपद पंचायत सदस्य के 5, सरपंच के 8, पंच के 100 शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news