राजनांदगांव

खो-खो में जूनियर-सीनियर बालक-बालिका में नांदगांव विजेता
26-Dec-2021 6:44 PM
खो-खो में जूनियर-सीनियर बालक-बालिका में नांदगांव विजेता

संभाग स्तरीय स्पर्धाओं का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 दिसंबर। संभाग स्तरीय खेल सांस्कृतिक एवं बौद्धिक की विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता का समापन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री में हुआ। समापन समारोह में महापौर हेमा देशमुख मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुर्इं। प्रतियोगिता में खो-खो, वॉलीबॉल जैसे विभिन्न खेल आयोजित किए गए। बौद्धिक प्रतियोगिता में भाषण निबंध, वाद-विवाद एवं चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में बालोद की वेनिता प्रथम, द्वितीय स्थान पर पेंड्री की टीया गांवरे व कबीरधाम के अंकित तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम बालोद की पूर्णा देवी मरकाम, द्वितीय कबीरधाम के प्रकाश और पेंड्री से मयंक तृतीय स्थान पर रहे।

 निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में बालोद की यामिनी प्रथम, राजनांदगांव की पूजा द्वितीय और कबीरधाम के अमित तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में राजनांदगांव की भूमिजा प्रथम, दूसरे स्थान पर कबीरधाम के मोहित और बालोद की पल्लवी तीसरे स्थान पर रही।

टीम प्रतियोगिता में खो-खो में सभी जूनियर सीनियर बालक-बालिका की विजेता राजनांदगांव रही। वॉलीवाल में बालिका वर्ग जूनियर में बालोद विजेता तथा सीनियर बालक-बालिका वर्ग में राजनांदगांव विजेता रही। जूनियर बालक वर्ग में राजनांदगांव की टीम विजेता रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news