बस्तर

नियम विरुद्ध रेत परिवहन कर रहे वाहनों पर कार्रवाई करें खनिज विभाग -आप
30-Dec-2021 8:10 PM
नियम विरुद्ध रेत परिवहन कर रहे वाहनों पर कार्रवाई करें खनिज विभाग -आप

जगदलपुर, 28 दिसम्बर। आम आदमी पार्टी बस्तर की जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने नियम विरुद्ध रेत परिवहन कर रहे वाहनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर खनिज विभाग को ज्ञापन सौंपा है।

उन्होंने बताया कि बस्तर जि़ले में रेत माफियाओं द्वारा नियम विरुद्ध तरीक़े से लगातार रेत परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। खनन नियम के तहत नियमत: सन्ध्याकाल के बाद रेत उत्खनन नहीं किया जाना है, फिऱ भी देर रात्रि तक सभी खदानों से माफियाओं की टिप्परों में ओवरलोड रेत भरकर परिवहन किया जाता है। इन रेत माफिय़ायों द्वारा किसी प्रकार की गाड़ी में तिरपाल या अन्य कपड़ों से बिना ढंके ही तेज़ रफ़्तार में रेत का परिवहन कार्य किया जाता है। इस प्रकार खुली वाहनों के तेज रफ़्तार के कारण हवा में रेत के कण उडक़र पीछे दुपहिया वाहनों में आवागमन करने वालों के आंखों व चेहरे पर पड़ते हैं।
इस प्रकार लापरवाही पूर्ण रेत परिवहन के कारण किसी दुर्घटना का अंदेशा सदैव बना रहता है।

ऐसे ही एक टिप्पर पर आम आदमी पार्टी द्वारा कार्रवाई की मांग करते हुए बस्तर जि़ले के बडांजी थाने में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। खनिज विभाग को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि इस पर उचित कार्रवाई करते हुए, संपूर्ण जि़ले में अनुचित विधि से रेत परिवहन कार्य में लगे वाहनों पर नियमत: परिवहन कार्य किए जाने हेतु सख्ती बरती जानी चाहिए।

तरुणा साबे बेदरकर ने कड़े शब्दों में कहा कि ओवरलोड व खुले वाहन दिखाई पडऩे  पर आम आदमी पार्टी खनिज विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दजऱ् कराने बाध्य होगी। क्योंकि इस तरह की जान के साथ लापरवाही बर्दास्त नहीं करेगी। ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के साथ ,युवा संगठन मंत्री ईश्वर कश्यप, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह ,पूर्व जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष नवनीत सराठे, जगदलपुर ब्लॉक अध्यक्ष के. साहू समेत अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news