बस्तर

बाइक से गांजा तस्करी, 2 गिरफ्तार
30-Dec-2021 9:31 PM
बाइक से गांजा तस्करी, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 दिसंबर।
आज बस्तर पुलिस ने बाइक से ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 23 किलोग्राम अवैध गांजा, मोबाइल, 2000 नगद एवं मोटर साईकिल बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार चौकी बकावंड को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध रूप से गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी बकावंड टुम्मन लाल डडसेना के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा पीठापुर चौक में वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था।

एक मोटर सायकल में 2 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। उससे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम कुनाल कुमार डहरिया (19) तारापुर बस्तर एवं मुन्नाराम (28) बिहार का होना बताया। उनकी तलाशी लेने पर जिसके पास बैग में कुल 23 किलोग्राम अवैध गांजा मिला। इस संबंध में संदेही के द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं दिया गया एवं उक्त गांजा ओडिशा से बिहार की ओर तस्करी कर लेकर जाने की फिराक में होना बताया गया।

आरोपियों के कब्जे से 23 किलोग्राम ग्राम गांजा, 2 मोबाईल, 2000 रूपये एवं 1 मोटर सायकल क्रमांक सीजी-17-केएच-8251 बरामद कर जब्त किया गया है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 1,15,000/-रू. आंकी गई है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news