बस्तर

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना ने कहा असली हीरोइन
30-Dec-2021 9:43 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना ने कहा असली हीरोइन

नक्सल ऑपरेशन की कमान अंकिता के हाथों
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ की महिला आईपीएस ऑफिसर अंकिता शर्मा की इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है।  बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी आईपीएस ऑफिसर अंकिता शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें असली हीरोइन बताया है।
 
दरअसल पिछले 2 सालों तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अपनी सेवा देने के बाद अंकिता शर्मा को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर का एएसपी बनाया गया है और पूर्व अंकिता शर्मा ने बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में जाने के दौरान अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर की थी। बस्तर में बतौर नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एसपी के पोस्ट पर पदस्थ हैं और बखूबी तरीके से नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाली हुई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने शिवानी वशिष्ठ नाम के यूजर के ट्वीट पर कमेंट करते हुए आईपीएस अंकिता शर्मा को असली हीरोइन बताया है।
 
वहीं शिवानी ने अपने ट्वीट पर लिखा है कि, बस्तर में पहली बार नक्सल ऑपरेशन की कमान महिला आईपीएस के हाथों में, अंकिता मैम वो शख्स हैं, जो खुद अफसर बनने के बाद युवाओं को भी आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। छोटे बच्चों से भी बहुत प्यार करती है। शिवानी के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही आईपीएस की जमकर सराहना भी की है।

ज्ञात हो कि ‘मेरी औकात के बारे में बात मत करना मैडम’ कुछ इन्हीं शब्दों के साथ एक महिला आईपीएस अफसर की कांग्रेस नेता से नोक झोक हुई थी। इस वाकये का एक वीडियो भी सामने आया था।

आज हम बात कर रहे हैं महिला आईपीएस अंकित शर्मा की। बात 14 फरवरी 2020 की है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू एक फैक्ट्री में मजदूर की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा की ड्यूटी लगी हुई थी। इस दौरान जब मौके पर हंगामा कर रहे विधायक के समर्थकों को ट्रेनी आईपीएस ने रोका तो विधायक से उनकी तीखी बहस हो गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news