बस्तर

मुख्य सचिव ने की ओमिक्रॉन से निपटने तैयारियों की समीक्षा
30-Dec-2021 9:47 PM
मुख्य सचिव ने की ओमिक्रॉन से निपटने तैयारियों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 दिसंबर।
पूरे विश्व में तेजी से फैल रहे कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा की गई। इस दौरान उन्होंने कोरोना जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए।
 
उन्होंने सभी सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की जांच अनिवार्य तौर पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में स्थापित दूरभाष क्रमांक के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान की गई तैयारियों के अनुसार सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता बताई।

इस दौरान उन्होंने तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण हेतु की गई तैयारियों की भी समीक्षा करते हुए स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर  रजत बंसल ने कहा कि शासन के निर्देशानु सार जिले की सीमावर्ती मार्गों, सहित एयरपोर्ट में कोरोना जांच के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है।
 
इसके साथ ही जिले में कोरोना नियंत्रण कक्ष के लिए स्थापित दूरभाष 07782-223122 तथा 222661 और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष 07782-222281 का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में कमिश्नर  जीआर चुरेन्द्र, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. गोटा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री गीता रायस्त, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी मैत्री, शासकीय मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में कोविड प्रभारी डॉ नवीन दुल्हानी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news