बस्तर

चूना पत्थर-रेत का अवैध परिवहन करते 6 वाहन जब्त
31-Dec-2021 4:30 PM
चूना पत्थर-रेत का अवैध परिवहन करते 6 वाहन जब्त

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 दिसम्बऱ।
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला खनिज जांच दल द्वारा कल जिले के बालेंगा और चपका, भानपुरी और बड़ांजी क्षेत्र के औचक निरीक्षण दौरान 6 वाहनों को गौण खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

प्रभारी खनि अधिकारी श्री हेमंत चेरपा ने बताया कि इनमें 5 वाहनों में चूना पत्थर और एक वाहन में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गुरूवार 30 दिसम्बर को की कार्रवाई में हाईवा क्रमांक सीजी 04 एलएक्स 4842, सीजी 08 एएल 8922, सीजी 17 एच 4124 तथा टिप्पर क्रमांक सीजी 17 एच 2405 और सीजी 17 एसएस 2194 में चुना पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए और टिप्पर क्रमांक सीजी 17 एच 3313 में रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। बिना वैध अभिवहन पास के गौण खनिजों का परिवहन करते हुए पाये जाने पर इन सभी वाहनों को खनिजों के साथ जब्त कर लिया गया है।

इन सभी प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 खान एवं खनिज (विकास तथा विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। पूर्व में भी जिले के खनिज ठेकेदारों, खनिज परिवहनकर्ताओं को निर्देशित किया गया था कि बिना वैध अभिवहन पास के खनिजों का परिवहन करना दण्डनीय अपराध है, अतएव अवैध परिवहनकर्ताओं के विरूद्व पुन: इसी प्रकार कृत्य करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमलों द्वारा निरंतर जांच की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news