बस्तर

बस्तर संभाग में 15 से 18 वर्ष के 1.89 लाख बच्चों को लगाए जाएंगे टीके
31-Dec-2021 6:16 PM
बस्तर संभाग में 15 से 18 वर्ष के 1.89 लाख बच्चों को लगाए जाएंगे टीके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 31 दिसंबर। कोरोना टीकाकरण के अगले चरण में अब बस्तर संभाग के सभी सातों जिले तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को भी टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण के लिए पंजीयन की शुरुआत एक जनवरी से होगी तथा 2007 या उससे पूर्व जन्म लेने वाले सभी किशोर- किशोरी टीकाकरण के पात्र होंगे।

बस्तर संभाग में कुल 1.89 लाख 15 से 18 वर्ष के बच्चे कोविड टीके के लिये लक्षित हैं। बस्तर जिले में सर्वाधिक 52,142 बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। जबकि कांकेर में 45,902, कोंडागांव में 36,108, दन्तेवाड़ा में 17,560, बीजापुर में 14,949, सुकमा में 14,581 और नारायणपुर में 8,694 बच्चे टीके का लाभ ले सकेंगे। 60 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के नागरिक जो पूर्व किसी बीमारी से ग्रसित हैं की संख्या बस्तर संभाग में 59,850 है। जिलेवार इनके आंकड़े सर्वाधिक बस्तर जिले में 16,430 है, वहीं कांकेर में 14,464, कोंडागांव में 11,378, दन्तेवाड़ा में 5,533, बीजापुर में 4,710, सुकमा 4,591, और नारायणपुर में 2,740 है

यह लोग होंगे प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से पीडि़त 60 वर्ष से अधिक के लोगों को 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की तीसरी प्रिकाशन डोज दी जाएगी। इस वर्ग के ऐसे लोग जिनको दूसरी डोज लिए नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे हो चुके हैं, वह इस डोज के लिए पात्र होंगे। पात्र नागरिक कोविन एप में पंजीयन कर तीसरा टीका लगवा सकते हैं। स्वास्थ्य कर्मियों,  फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारी जैसे हार्ट डिसीज, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन, किडनी डिसीज, हीमोडायलिसिस, कैंसर, सिकलसेल, एचआईवी एवं अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news