बस्तर

साफ सफाई कर लोगों को किया जागरूक
31-Dec-2021 10:21 PM
साफ सफाई कर लोगों को किया जागरूक

गांव-गांव में जागरूकता जगाने का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 दिसंबर।
शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता की ओर कदम अग्रसर करते हुए ब्लॉक लोहंडीगुड़ा में अभियान आरंभ किया गया। इसी क्रम में स्वच्छता अभियान प्रचार-प्रसार, जागरूक करने हेतु बस्तर सांसद दीपक बैज की पहल पर विकासखंड मुख्यालय लोहंडीगुड़ा के उसरिबेड़ा, बाजरपारा धराऊर में साफ सफाई करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही सांसद द्वारा बच्चों व आम जनता से अनुरोध किया कि साफ सफाई के लिए कोई निश्चित दिन या सप्ताह नहीं होता, यह हमारी दैनिक दिनचर्या का अभिन्न अंग है।

सांसद ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता के लिए किया गया यह अभिनव पहल निश्चित ही सराहनीय है एवं प्रशंसनीय है। विभाग द्वारा किया जा रहा यह प्रयास बच्चों को बाल्यकाल से ही स्वच्छता से जोड़े रखे जाने व जागरूक करने के लिए एक सार्थक पहल है।

जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप ने आम जनों व छात्रों से कहा कि कूड़ेदान का प्रयोग करें, जिससे कचरों को एकत्र करने में  सफाई कर्मचारी को मदद होगी, साथ ही सफाई कर्मचारी के कार्य की सराहना करते हुए सभी से उनका सहयोग करने की अपील की। वहीं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संजय विश्वकर्मा भी आज के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और उनके द्वारा राजस्व विभाग के अमलों के माध्यम से गांव-गांव में जागरूकता जगाने का संकल्प लिया गया।

लोहंडीगुड़ा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट जलप्रपात क्षेत्र में पहुँच, सभी के द्वारा साफ सफाई कर, लोगों को जागरूक किया गया। कचरों को यहाँ वहां न फेंक, कूड़ेदान के उपयोग करने हेतु सभी से अनुरोध किया। साथ ही शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों व स्कूली बच्चों द्वारा आज के दिन यह शपथ लिया गया कि वह हमेशा कचरों के लिए कूड़ेदान का इस्तेमाल करेंगे और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने पूरा सहयोग करेंगे।

इस स्वच्छता अभियान में  विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव, सभी प्राचार्य, खंड स्त्रोत समन्वयक इन्दर सिंह माँझी, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी शालिनी तिवारी, शिक्षा विभाग के सभी अमले, जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप, उपाध्यक्ष  योगेश बैज, जिला पंचायत सदस्य मालती बैज, व बड़ी संख्या में सरपंच, पंच व जनप्रतिनिधिगण सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक, शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news