बलौदा बाजार

छात्रों में दिखा उत्साह, ले रहे सेल्फी
04-Jan-2022 5:00 PM
छात्रों में दिखा उत्साह, ले रहे सेल्फी

पहले ही दिन 18 हजार से अधिक विद्यार्थियों का हुआ टीकाकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 जनवरी।
जिलें में आज से 15 से लेकर 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। टीकाकरण को लेकर छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह देखा गया। छात्रों ने विजयी के मुद्रा में एवं अपने आईडी के साथ ग्रुप में सेल्फी लेते हुए दिखे।  पहले ही दिन शाम 5 बजे तक 18 हजार से अधिक छात्रों को कोवैक्सिन का टीका लगाया जा चुका था।  प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 18 हजार 993 डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें विकासखंड सिमगा में 3 हजार 588 कसडोल 1 हजार 863,पलारी 2 हजार 91, बलौदाबाजार 4 हजार 236 भाटापारा 3 हजार 718, बिलाईगढ़ 3 हजार 497 डोज शामिल है।

टीकाकरण के दौरान कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने स्कूलों को बनाएं गए टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने बलौदाबाजार शहर के पंडित चक्रपाणि  स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विकासखण्ड पलारी अंतर्गत ग्राम अमेरा एवं दतान स्थित है। स्कूलों में पहुुॅंचकर बच्चों के टीकाकरण सम्बंधित जानकारी लिया। उन्होंने बच्चों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम से मिलकर हाल चाल जाना।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जानकारी दिया कि टीकाकरण में बच्चों को किस तरह की समस्या नहीं हो रही है।
शिक्षा विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा भी भरपूर सहयोग किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news