राजनांदगांव

जनसामान्य के जीवन एवं स्वास्थ्य से बढक़र कोई बात जरूरी नहीं - कलेक्टर
05-Jan-2022 5:06 PM
जनसामान्य के जीवन एवं स्वास्थ्य से बढक़र कोई बात जरूरी नहीं - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जनवरी।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोविड-19 संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज राजनांदगांव, पेट्रोल पंप संचालक, सब्जी मंडी व्यवसायी, सिनेमा हॉल एवं मॉल के संचालक, थोक बाजार संचालक, फल व्यावसायी, ग्रोसरी सुपर मार्केट संचालक के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अन्य प्रतिनिधि तथा व्यावसायी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते नगर पालिक निगम कार्यालय से भी विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि जिले में कोविड-19 के केस तेजी से बढ़ रहे हंै। नया वैरियंट के फैलाव की गति तीव्र है और समुदाय में फैलाव हो चुका है, जिसे ध्यान में रखते प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य के जीवन एवं स्वास्थ्य से बढक़र कोई बात जरूरी नहीं। इसके लिए सभी का सहयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए पांच महत्वपूर्ण बात टेस्टिंग, कान्टेक्ट ट्रेसिंग के बाद आईसोलेशन, ईलाज, टीकाकरण एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज राजनांदगांव द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने लोगों की जागरूकता के लिए की गई पहल ‘मास्क नहीं, सामान नहीं’ की प्रशंसा की। कलेक्टर ने कंट्रोल रूम 74402-03333 की जानकारी देते कहा कि यह चौबीस घंटे जनसामान्य की सेवा के लिए चालू रहेगा।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों में ओमिक्रॉन के केस काफी बढ़े हैं, जिसे ध्यान में रखते पाटेकोहरा चेकपोस्ट एवं अन्य चेकपोस्ट में बहुत कड़ाई से टेस्ट किए जा रहे है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घूम-घूम कर सैम्पलिंग दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियां चलती रहनी चाहिए। इसके लिए यह जरूरी है कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान अनुशासन का पालन करें तथा सख्ती से नियमों का पालन करें। उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने  जिला प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गई है। मेडिकल कॉलेज पेंड्री, डोंगरगांव एवं मानपुर में चार ऑक्सीजन प्लांट स्थापना की गई है तथा 300 वेंटिलेटर व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि शादी या अन्य आयोजनों पर सख्ती कोरोना प्रोटोकाल के पालन के लिए बरती जाएगी। चर्चा के दौरान उदयाचल के अशोक मोदी ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित बुजुर्ग एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री देना चाहते हंै। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एम्बुलेंस की कमी को ध्यान में रखते म्बुलेंस की अच्छी व्यवस्था के संबंध में सुझाव दिया।

गोमास्ता एक्ट का करें पालन
नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि सभी व्यापारी गोमास्ता एक्ट का पालन करें और एक दिन कड़ाई से अपनी दुकानों को बंद रखें। जिससे सामान्य व्यवस्था कायम रहेगी।

इस अवसर पर विरेन्द्र सिंह, शरद अग्रवाल, प्रकाश श्रीश्रीमाल, उत्तमचंद जैन समेत बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल थे।

नोडल अधिकारियों को सौंपा दायित्व
कलेक्टर  सिन्हा ने वर्तमान में कोविड-19 के नए वैरियंट ओमिक्रॉन संक्रमण के बढ़ते फैलाव को दृष्टिगत रखते इसके बचाव, रोकथाम एवं उपचार के संबध में जिले में प्रभावी प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news