राजनांदगांव

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में कोरोना टेस्ट कैम्प, 565 ने कराई जांच
08-Jan-2022 5:13 PM
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में कोरोना टेस्ट कैम्प, 565 ने कराई जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय परिसर में निवासरत आरक्षक के पुत्र के अस्वस्थ होने पर कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पर इकाई प्रमुख इरफान उल रहीम खान पुलिस अधीक्षक पु.प्र.वि.राजनांदगांव के निर्देशन में कोरोना टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें 565 लोगों की जांच की गई।

पुलिस अधाीक्षक श्री खान ने संस्था को पूर्ण प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते कोरोना निर्देशों का कड़ाई से पालन करने आदेश जारी किया है। अन्य जिलों में जाने वाले बल के लौटने पर कोरोना टेस्ट रिपोर्ट उपरांत ही परिसर में प्रवेश करने एवं रिपोर्ट मिलने तक इकाई चिकित्सा व निर्धारित बैरक में आईसोलेट किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

श्री खान ने स्टॉफ व प्रशिणार्थियों से कहा कि स्वयं को कोरोना से बचाते लोकसेवा में सतत पूरी निष्ठा से दायित्व निभाना ही हमारा धर्म है। इस आपदा को आप अवसर बनाएं और अपनी कर्तव्य निष्ठा को प्रमाणित करें। उन्होंने कहा कि जनसेवा में अथाह सुख और खुशी को ढूंढे, ये ऐसा समय है कि सुरक्षा देने के लिए स्वयं को सुरक्षित रखना अनिवार्य है।

इस अवसर पर सीडीआई बृजेश भदौरिया, निरीक्षक भुआर्य पुलत्स्य, श्रवण मिश्रा, सूबेदार किशोर धमगेश, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, गुलजार खान, राहुल, वर्षा शर्मा, धर्मेंद्र थापा, सोनबोइर, लाइन अफसर वाहिद कुरैशी, इंद्रमन, रामटेके, माधवी साहू, प्र.आर. अशोक चौधरी एवं समस्त स्टाफ  व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news