राजनांदगांव

मेडिटेशन कार्यशाला
10-Jan-2022 5:13 PM
मेडिटेशन कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी।
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. नूतन देवांगन व प्रो. संजय देवांगन के नेतृत्व में 6, 7 व 8 जनवरी को तीन दिवसीय हार्टफूलनेस रिलैक्सेशन एवं मेडिटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

प्रथम दिन कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य ने किया। इस दिन ध्यान के माध्यम से मन में उठने वाले विभिन्न विचारों को केन्द्रित करना तथा नकारात्मक विचारों को दूर करना सिखाया गया। द्वितीय दिवस ध्यान के माध्यम से मन व आत्मा की सफाई पर प्राणाहूति करना बताया गया। वहीं तीसरे व अंतिम दिवस प्रार्थना का महत्व व प्रार्थना के माध्यम से मन व विचारों को परमात्मा के साथ जोडऩा सिखाया गया। प्राचार्य डॉ. टंडेकर ने कहा कि इस तनाव भरी जिंदगी में हार्टफूलनेस मेडिटेशन का बहुत महत्व है और हमें प्रतिदिन ध्यान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रो. नूतन देवांगन एवं आभार प्रदर्शन प्रो. संजय देवांगन ने किया।

उक्त कार्यशाला डॉ. एचडी देशमुख, विजय अय्यर, प्रीति झा, शिरीष साव, गोविंद नामदेव, मनोहर जायसवाल, चुन्नीलाल देवांगन के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यशाला के सफल आयोजन में डॉ. अनिल मिश्रा, भागवत वर्मा, मनीष टांडेकर, सोनल वर्मा, बलेश्वर, कुलदीप टंडन, यश साहू एवं लोकेश्वर का विशेष योगदान रहा। तीन दिवसीय कार्यशाला में 120 स्वयंसेवक लाभान्वित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news