रायगढ़

मास्क चेकिंग अभियान शुरू
18-Jan-2022 2:46 PM
मास्क चेकिंग अभियान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जनवरी।
कोरोना जब से अपना प्रकोप दिखाना शुरू किया है। तब से लेकर अभी तक लाखों लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है। लोग महीनों-महीनों तक घरों के अंदर रहने को मजबूर हुए हैं। उसके बावजूद भी लोगों में इस बीमारी के प्रति जो संजीदगी होनी चाहिए, वह अभी भी दिखाई नहीं पड़ रही है। जिसके चलते कोरोना की तीसरी लहर का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं उन्हें भी अपनी चपेट में लेने से नहीं चूक रहा है। बावजूद इसके लोग बिना मास्क के बेधडक़ शहर में घूम रहे हैं और बीमारी को आमंत्रण दे रहे हैं।

कोरोना के केस रायगढ़ शहर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं और फिर भी लोगों में इसके प्रति संजीदगी नहीं दिख रही है। जिससे लगातार केस बढ़ रहे हैं और दहशत का माहौल भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते प्रशासन की मुसीबतें भी बढऩे लगी है। और प्रशासन भी लोगों के ऊपर सख्ती बरतने की शुरुआत कर चुकी है। इसमें सिटी कोतवाली द्वारा निरंतर बिना मास्क वालों के ऊपर चलानी कार्रवाई कर रही है, और लोगों को आगाह कर रही है कि, बिना मास्क के घर से ना निकले और कोरोना के प्रति संजीदगी दिखाएं।

इसी कड़ी में सोमवार को सिटी कोतवाली द्वारा स्टेशन चैक में बिना मास्क वाले लोगों के ऊपर चालानी कार्रवाई करते हुए चालान काटा और उसके बाद हिदायत देकर उनको छोड़ा गया। जिससे लोग भी इधर-उधर भागते नजर आए, बचते नजर आए। खासकर बिना मास्क वाले लोग। पुलिस वाले भी सबको कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बारे में बता रहे हैं कि, अभी भी समय है संभल जाएं वरना शहर बुरी तरीके से कोरोना के चपेट में आ जाएगा और मजबूरन प्रशासन को सख्ती दिखाते हुए आम जनों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगानी पड़ेगी। यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी इस अदृश्य जानलेवा बीमारी को हल्के में ना लें और अपनी स्वयं की सुरक्षा कर इस बीमारी को बढऩे से रोकने में मदद करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news