राजनांदगांव

वसूली का आरोप, अभाविप ने किया दिग्विजय कॉलेज में किया प्रदर्शन
23-Jan-2022 3:18 PM
वसूली का आरोप, अभाविप ने किया दिग्विजय कॉलेज में किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजनंादगांव ने शनिवार को दिग्विजय कॉलेज में प्राईवेट छात्र-छात्राओं से 400 रुपए अवैध वसूली के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।
अभाविप के प्रदेश सहमंत्री चिंटू सोनकर ने आरोप लगाते कहा कि दिग्विजय महाविद्यालय में प्राइवेट छात्र-छात्राओं से गत् दिनों जब से फार्म जमा किया जा रहा है, तब से 30 रुपए अग्रेषण शुल्क लेकर फार्म जमा कर रहे थे, किन्तु 21 जनवरी को प्राचार्य द्वारा आदेश जारी किया गया कि 22 जनवरी से अग्रेषण शुल्क के साथ 400 रुपए जनभागीदारी शुल्क भी लिया जाएगा। दिग्विजय कॉलेज के विद्यार्थियों ने अभाविप के बैनर तले प्रदर्शन करते अपनी मांग रखी कि जब से एडमिशन का फार्म भरना चालू हुआ है, उस समय 30 रुपए लिया जा रहा था, किन्तु अब अचानक अग्रेषण शुल्क के साथ 400 रुपए जनभागीदारी शुल्क लिया जा रहा है। अभाविप ने इस निर्णय का विरोध करते कॉलेज प्रशासन से मांग किया है कि इस पकार के अनुचित निर्णय को जल्द वापस लिया जाए, नहीं तो आने वाले समय में अभाविप विशाल आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन के दौरान अभाविप के प्रदीप झा, आशीष सोरी, सौरभ रात्रे, हरीश साहू, नंदकुमार रजक, विनोद टेम्बुलकर, विनोद जांगड़े, सोहन कुमार साहू, देवा यादव, चांदनी साहू व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news