राजनांदगांव

यातायात नियमों का उल्लंघन, 5 दिन में वसूले डेढ़ लाख
23-Jan-2022 3:54 PM
यातायात नियमों का उल्लंघन, 5 दिन में वसूले डेढ़ लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी।
यातायात पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अभियान चलाते कार्रवाई कर रही है। यातायात पुलिस ने 5 दिनों के अभियान में विभिन्न धाराओं के 325 प्रकरणों में एक लाख 60 हजार 400 रुपए समन शुल्क वसूल की है। इसके अलावा विभाग की कार्रवाई निरंतर जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार नवपदस्थ एसपी संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र ठाकुर के मार्गदर्शन में गत् 5 दिनों से यातायात पुलिस द्वारा नियम विरूद्ध वाहन चालकों के उपर अभियान के तहत् शराब सेवन कर वाहन चालन के 16 प्रकरणों में 10 प्रकरण में प्रति प्रकरण 10000 समन शुल्क न्यायालय द्वारा वसूल किया गया। साथ ही लाइसेंस निलंबन हेतु प्रकरण आरटीओं को भेजा गया, शेष 6 प्रकरण लंबित है। 7 नाबालिग वाहन चालकों को रोककर उनके परिजनों को थाना मे समझाईस देकर दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर चालानी कार्रवाई की गई। तेज आवाज वाले 8 बुलेट को रोककर उनका साइलेंसर जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई। इसी प्रकार दोपहिया में तीन सवारी, बिना हेलमेट, तेज वाहन चालन, संकेतक का उल्लंघन, खतरनाक तरीके से वाहन चालन सहित अन्य धाराओं में 325 प्रकरणों में 160400 समन शुल्क वसूल किया गया। आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news