रायगढ़

सूरजगढ़ जर्जर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर
28-Jan-2022 4:10 PM
सूरजगढ़ जर्जर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर

समझाइश पर चक्काजाम समाप्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,28 जनवरी।
कुछ दिनों पहले ग्रामीणों के द्वारा पीडब्ल्यूडी दफ्तर में टार्च व आरती दिखाने के बाद गुरूवार की सुबह से देर शाम तक सौ की संख्या में ग्रामीणों ने सूरजगढ़ में सडक़ निर्माण की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईश के बाद चक्काजाम समाप्त हो सका।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण आंदोलन का रूख अख्तियार करते हुए गुरूवार की सुबह 10 बजे से धरने पर बैठ गए थे। उनके द्वारा रायगढ़ विधायक व कलेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं बीच सडक़ में टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। सूरजगढ़ सडक़ की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। बीते दिनों इसी सडक़ निर्माण का आश्वासन मिला था लेकिन अभी तक इसका निर्माण कार्य शुरू नही हो सका है। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

इस चक्काजाम की जानकारी लगते ही जिम्मेदार अधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी  मौके पर पहुंचे एवं उनके द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए जल्द से जल्द सडक़ निर्माण कराने की बात के बाद गुरुवार की देर शाम 4 बजे चक्काजाम समाप्त किया गया जिसके बाद इस मार्ग में आवागमन सुचारू रूप से चल सका।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news