दन्तेवाड़ा

सकारात्मक सोच रखते हुए जीवन में आगे बढ़ें छात्र- पद्मनाभ
14-Feb-2022 10:20 PM
सकारात्मक सोच रखते हुए जीवन में आगे बढ़ें छात्र- पद्मनाभ

भांसी आईटीआई के 13 छात्रों का सुजुकी मोटर्स प्लांट में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 फरवरी।
भांसी स्थित एनएमडीसी डीएव्ही आईटीआई संस्था के 13 छात्रों का चयन गुजरात के हंसलपुर प्लांट सुजुकी मोटर्स में हुआ है। जिसके लिए 12 फरवरी को भांसी संस्था में ओपन कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर बचेली परियोजना के आईई विभाग के मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाइक ने छात्रों से कहा कि इस मिले हुए अवसर का भरपूर लाभ उठाएं तथा सकारात्मक सोच रखते हुए अपने जीवन में आगे बढ़े। सुजुकी मोटर्स की ओर से रंजीत सिंह ने कंपनी की स्थापना, कंपनी के उत्पादो, उत्पादन क्षमता, कंपनी द्वारा प्रदत की जाने वाली सुविधाओं, वेतन तथा चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इन 13 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं वर्चुअल साक्षात्कार के आधार पर किया गया है। मानदेय 20 हजार एक सौ रूपये प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा, साथ ही रियायती दर पर रहने एवं खाने की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व पिछले वर्ष 25 छात्रों का चयन हुआ था, अब तक 30 छात्र सुजुकी मोटर्स ने चयन किया है।

सीएसआर प्रमुख ने विभिन्न उदाहरण देकर उम्मीदवारों को प्रोत्साहित किया। कहा कि आज के समय में कार्य स्थल की दूरी कोई बाधा नहीं होती है। किसी भी नौकरी में शुरूआती दौर में वेतन कम ही रहता है, हमें अपनी कार्य क्षमता, कार्यस्थल, अनुशासन व अनुभव के आधा पर उच्च पद एवं अच्छा वेतन मिलता है।

भांसी के प्राचार्य कमलेश साहू ने कहा भविष्य में और भी कंपिनयों को प्लेसमेंट के लिए बुलाया जायेगा ताकि अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार मिल सके।
गौरतलब है कि वर्ष 2000 में स्थापित हुए इस संस्था में वर्तमान में 5 ट्रेड्स इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल, फिटर व वेल्डर है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news