दन्तेवाड़ा

जल जीवन मिशन का दुर्गम क्षेत्रों में प्रचार
15-Feb-2022 9:43 PM
जल जीवन मिशन का दुर्गम क्षेत्रों में प्रचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 15 फरवरी।
जल जीवन मिशन के अध्यक्ष दीपक सोनी के मार्गदर्शन में मंगलवार से जल जीवन मिशन ‘हर घर नल जल, हर नल में जल’ के उद्देश्य को पूर्ण करने इन्द्रावती नदी के उस पार की पंचायतों, पाहुरनार, करका और चेरपाल में जल जीवन मिशन का संदेश जल सभा, रैली, पीआइए गतिविधियों के द्वारा प्रचार-प्रसार व जागरूकता का संदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पहुंचाया जा रहा है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन का काम एक अभियान के रूप में किया जा रहा है। वर्ष 2023 तक राज्य के हर घर में मुफ्त कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इस मिशन में प्रति व्यक्ति प्रति दिन 55 लीटर के मान से जल की आपूर्ति की जानी है।

ग्राम पंचायत चेरपाल, पाहुरनार और करका गांवों में जल जीवन मिशन की टीम ने पहुंचकर कोविड नियमों का पालन करते हुए जल सभा का आयोजन कर ग्राम प्रतिनिधियों, ग्राम जल स्वच्छता समिति, पानी जांच महिला समिति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उप स्वास्थ्य केन्द्र अधिकारी और ग्रामीणों को जल का महत्व बताया। जल जीवन मिशन के मूल उद्देश्य ‘हर घर नल जल, हर नल में जल’ के बारे में जानकारी देते हुए योजना के समन्वय, संचालन व रखरखाव के बारे में बताया गया। इस योजना से ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को होने वाले लाभों को बताया व समझाया गया।

ग्रामीणों द्वारा योजना के सफल संचालन में सहयोग व जागरूकता की सहमति दी गयी। ग्राम रैली के माध्यम से जल के महत्व, व जल संरक्षण के जागरूकता हेतु नारे लगा कर ग्राम में योजना के लिए प्रचार-प्रसार किया। साथ ही पीआरए गतिविधि के माध्यम से ग्राम के समस्त पारा, टोला और घरों की संख्या, जल स्रोतो, शासकीय भवनों आदि के बारे जानकारी दी गई। जल जीवन मिशन योजना के बारे में जानकारी सुनने व समझने के बाद ग्रामीणों में अत्यन्त हर्ष का माहौल दिखाई दिया और सभी के द्वारा योजना के संचालन में सहयोग की सहमति दी गयी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news