दन्तेवाड़ा

अधूरे कार्यों को तेजी से करें पूर्ण, गांवों में पहुंचे विकास-कलेक्टर
18-Feb-2022 3:56 PM
अधूरे कार्यों को तेजी से करें पूर्ण, गांवों में पहुंचे विकास-कलेक्टर

दन्तेवाड़ा, 18 फरवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। बैठक में समय सीमा, पूना माड़ाकाल, संपर्क सेल एवं उच्च स्तरीय कार्यालयों से प्राप्त आवेदनों पर बिन्दुवार समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री सोनी ने इन्द्रावती नदी के उस पार की 4 पंचायतों में हितग्राही मूलक कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने इसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। श्री सोनी ने कहा कि इन्द्रावती नदी पार की 4 पंचायतों में हर विभाग की उपस्थिति दिखनी चाहिए। हितग्राही मूलक योजनाओं के अन्तर्गत सामग्री वितरण हेतु जिन विभागों ने प्लान तैयार किया है उसे अवगत कराएं एवं शीघ्र वितरण की कार्यवाही को आगामी 25 फरवरी तक पूर्ण करें। कलेक्टर ने निर्माण एजेन्सियों की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि निर्माण एजेसिंयां तेजी से अधूरे कार्यों को पूर्ण करें।

 साथ ही किए गए कार्यों में गुणवत्ता स्पष्ट झलकनी चाहिए।
कलेक्टर ने कहा कि आत्मानंद स्कूल दन्तेवाड़ा, कटेकल्याण एवं अन्य जगह स्थित इन विद्यालयों में कोई अतिरिक्त निर्माण नहीं किया जाएगा। इसी तरह कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि वे बिल भुगतान को लेकर किसी भी विभाग का विद्युत प्रवाह बिना कलेक्टर के संज्ञान के बाधित नहीं करेंगे। निर्माण एजेसिंयों, पीडब्ल्यूडी, आरईएस, पीएमजीएसवाय आदि को, जहां सुरक्षा की आवश्यकता होगी, मुहैया कराई जाएगी। बैठक में गौठानों, चारागाह पर चर्चा की गई। जिले में 83 फेसिंग वाले गौठानों में चारागाह विकसित करना है। बैठक में गोधन न्याय योजनान्तर्गत लाभांश राशि वितरण की जानकारी ली गई। जिले में 10 लाख 88 हजार लाभांश किसान हितग्राहियों को वितरित किया जाना है। बैठक में क्रय पर लगे प्रतिबंध से अवगत कराया गया। 28 फरवरी के बाद शासकीय क्रय में शासन द्वारा रोक लगाई गई है। 28 फरवरी के बाद क्रय नहीं किया जाएगा। क्रय हेतु सीएसआईडीसी एवं ई-मानक पोर्टल ही अधिकृत हैं।

बैठक में मोचो बाड़ी, चिराग परियोजना, पूना माड़ाकाल, बिहान बाजार आदि पर विस्तृ चर्चा की गई। बड़े हाट-बाजारों में जैविक खेती कर रहे किसानों के लिए अपने उत्पाद विक्रय हेतु अलग से जैविक जोन बनाए जाने के निर्देश दिए गए ताकि बाजार में जैविक उत्पाद विक्रय वालों की अलग से पहचाना जा सके एवं उन्हें अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य मिल सके। इसकी शुरूवात गीदम एवं दन्तेवाड़ा में लगने वाले हाट-बाजार से की जाएगी।

कलेक्टर श्री सोनी ने लिफ्ट-एरीगेशन के माध्यम से 1635 एकड़ क्षेत्र में अल्टरनेट फसल लगाए जाने हेतु कृषि, उद्यानिकी, फिशरी एवं क्रेडा को संयुक्त रूप से प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। उक्त चिन्हित क्षेत्र में केवल मिलेटस व अन्य अन्तर्वर्तीय फसलें ही लगाए जाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना है। इसके लिए उन्होंने इन विभागों को फसल प्लान बनाए जाने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के गठन की कार्यवाही किए जाने के निर्देश समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिए गए। इस योजनान्तर्गत जिले में पंचायतों में 164 क्लब का गठन किया जाना है। क्लब में कम से कम 20 एवं अधिकतम 40 युवा साथी शामिल हो सकेंगे। क्लब को त्रैमासिक रूप से 25 हजार का फंड प्रदाय किया जाएगा। क्लब के द्वारा पंचायत स्तर पर सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल आदि विभिन्न गतिविधियां की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news