दन्तेवाड़ा

फेफड़े से संक्रमित मरीज को जनसहयोग से मिला ऑक्सीजन कंसटेटर
21-Feb-2022 9:44 PM
फेफड़े से संक्रमित मरीज को जनसहयोग से मिला ऑक्सीजन  कंसटेटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 21 फरवरी।
अपोलो अस्पताल बचेली में  फेफड़े स़ेे संक्रमित मरीज संजु को नगरवासियो ने जन सहयोग करते एक नया ऑक्सीजन कंसन्टेटर मशीन देत हुए नया जीवनदान दिया गया। दरअसल बचेली के गगुपारा निवासी 19 वर्षीय संजु पिछले कुछ महिनो से स्थानीय अपोलो अस्पताल में भर्ती था, उसके फेफड़े के संक्रमण के कारण स्वयं ऑक्सीजन लेने में समक्ष नही होने पर पिछले 4 माह से अस्पताल के ऑक्सीजन के सहारे रखा गया था, लेकिन अस्पताल में ज्यादा दिनो तक रखने पर अन्य मरीजो पर संक्रमण का खतरा बना हुआ था।

नगर के समाज सेवक फिरोज नवाब ने बताया कि अपोलो के चिकित्सा प्रशासक एवं डॉक्टरो की टीम ने संजु को अस्पताल में न रखकर घर में ही रखने का फैसला किया जिसके लिए उसे घर में ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना था। जिसके लिए ऑक्सीजन कंसन्टेटर मशीन की आवश्यकता थी। ऐसे में चिकित्सा प्रशासक ने मुझसे संपर्क किया। करीब 20 हजार के ऑक्सीजन कांसेटेटर मशीन के लिए नगर वासियो से सहयोग की अपील की गई।  जिस पर लोगो ने अच्छी प्रतिक्रिया देते हुए बचेली वासियो एवं अपोलो अस्पताल की मदद से संजु को ऑक्सीजन कांसट्ेटर मशीन उपलब्ध कराया गया। गत दिनो संजु को मशीन देते हुए अस्पताल में डिस्चार्ज करते हुए उस मशीन की सारी जानकारी दे दी गई। छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आज़ाद सक्सेना के द्वारा दिया गया।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news