दन्तेवाड़ा

फरसपाल मेला-ढोलकल महोत्सव में प्रतिभाओं का सम्मान
21-Feb-2022 9:47 PM
फरसपाल मेला-ढोलकल महोत्सव में प्रतिभाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 फरवरी।
प्रत्येक वर्ष की भांति जिले के विकासखण्ड गीदम के ग्राम पंचायत फरसपाल में ढोलकल पर्वत के निकट आयोजित परसुम करसाड़ (मेला) सह परसुराम ढोलकल महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का  22 फरवरी को संपन्न होगा। 21 फरवरी को महोत्सव के दौरान विभिन्न खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्थानीय विधायक श्रीमती देवती कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा एवं कलेक्टर दीपक सोनी की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विधायक एवं श्री सोनी के द्वारा नीट-2021, जेईई-2021 में जिले के चयनित छात्र-छात्राएं जिनमें जेईई-2021 में कु. जागृति श्यामले (आईआईटी मद्रास), मिथलेश नाग (एनआईटी रायपुर), मंगलू राम पोडियाम-(एनआईटी त्रिची), आशाराम नेताम (गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर), विमलेश कुमार मंडावी- (गुरुकुला कांगरी विश्वविद्यालय हरीद्वार), सनकू राम सोढी (असम युनिवर्सिटी सिलचर), विनोद कुमार पदामी एवं विरेन्द्र कुमार (गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर), कु. डॉली ध्रुव-(एनआईटी नागालैण्ड), नीट-2021 में पीयूषा वेक एवं रमशीला वेक (शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर), पदमा मड़े एवं इंदु (छ.ग.इ. ऑफ मेडिकल साईस बिलासपुर) आरती नेताम (शा. मेडिकल कॉलेज जगदलपुर), पिंटू वेक (शा. मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर), सलवम पाले (शा. दंत चिकित्सा कॉलेज रायपुर) को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने अपने संबोधन में बच्चों के चयनित होने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की सराहना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news