दन्तेवाड़ा

ट्रक-बाइक में भिड़त, एक मौत
22-Feb-2022 9:49 PM
ट्रक-बाइक में भिड़त, एक मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 22 फरवरी।
नगर के मुख्य मार्ग साम्पलेक्स नाला पुलिया के पास ट्रक एवं बाईक भिड़ंत होने से बाईक सवार एक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका ईलाज डिमरापाल में चल रहा। जानकारी के अनुसार घटना 21 फरवरी की शाम करीब 7.30 बजे की है। दस चक्का वाहन क्रं. सीजी 18 के 4074 भांसी की ओर जा रहा था, दुपहिया वाहन टीवीएस क्रं. सीजी 18 जे 6068 में सवार दो युवक बचेली की ओर आ रहे थे। बंगाली कैंप के साम्पलेक्स नाला के पुलिया में भिड़त हो गई।

अपोलो एम्बुलेंस में दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहॉ ईलाज के दौरान 22 वर्षीय जीलम कश्यप निवासी वार्ड 17 गंगूपारा निवासी की मौत हो गई। वही दूसरा 15 वर्षीय मंगल बट्टी गंभीर रूप घायल हो गया। सोमवार रात 10 बजे घायल मंगल को जगदलपुर के डिमरापाल भेजा गया, जहॉ ईलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार तेज थी। पुलिया के मोड़ पर दोनों की टक्कर हुई। भांसी पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक ने बताया कि बाईक सवार तेज रफ्तार में आ रहे थे, गलत साईड से आकर ट्रक से टकरा गये। वाहन चालक ने भांसी पुलिस के स्वयं को सरेंडर किया।

दस चक्का वाहनों से होने वाली यह पहली घटना नही है, पहले भी इस तरह घटना घट चुकी है। कई बार शिकायत के बाद भी ट्रक चालक मेन रोड़ में तेज रफ्तार से दौड़ाते है। साथ ही मनमाने तरीके से ट्कों को जहॉ-तहॉ खड़े कर दिया जाता है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्क्ते तोआती है साथ ही घटनाएॅ भी होती है। जिस स्थान पर यह घटना घटी है वहॉ पर पुलिया पर खतरनाक मोड़ है, साथ ही यहॉ भी ट्रके खड़ी रहती है।

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही भी दिखाई दे रही है। मुख्य मार्ग पर गौरव पथ का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन विभाग द्वारा किसी प्रकार का साइन बोर्ड या सूचक नही है।

इस घटना को देखने के बाद मेन रोड़ हनुमान मंदिर चौक के पास नगर के वार्ड पार्षद फिरोज नवाब ने अस्थायी बैरिकेट लगाया। क्योंकि किसी प्रकार को बे्रकर सडक़ पर नही है, जिससे वाहने तेज रफतार से चलाते है और हनुमान मंदिर चैक पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। लोगों ने जिला प्रशासन से मंाग की है कि सडक़ पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाये। साथ ही पुलिस प्रशासन से भी मंाग की है कि तेज रफतार चलाने वाले चालको पर कार्यवाही करते हुए गति पर लगाम लगाई जाये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news