दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा के 7 छात्र-छात्राओं का चयन नीट में
22-Feb-2022 9:58 PM
दंतेवाड़ा के 7 छात्र-छात्राओं का चयन नीट में

एनएमडीसी व जिला प्रशासन द्वारा संचालित है शिक्षण संस्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 22 फरवरी।
दंतेवाड़ा जिला में शिक्षा के क्षेत्र में सफलतम प्रयासो में शुमार छू लो आसमान संस्था के सात छात्र-छात्राओं का चयन नीट  (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्ेस टेस्ट) मेडिकल परीक्षा 2021 में हुआ है। डॉक्टर व इंजीनियर बनने की इच्छा रखने वाले जिला के युवा को सटीक कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने इस छू लो आसमान संस्था दंतेवाड़ा में वरदान साबित हो रहा है यहॉ से बच्चे प्रतियोगिताओ की तैयारियां कर नित नई उड़ान भर रहे है।

इस संस्था से इस बार वर्ष 2021 के नीट परीक्षा में सात बच्चो का चयन हुआ है, जिसमें पीयूषा वेक, रामशिला वेक, पदमा पांडे, इंदु व आरती नेताम है साथ ही पिंटू राम को एमबीबीएस तथा सलवाम पाले को बीडीएस पाठ्यक्रम में दाखिला मिला है।

चयनित छात्राओं ने चर्चा के दौरान कहा कि वे बचपन से ही डॉक्टर बनने के सपने देखा करती थीं। परन्तु आर्थिक परस्थितियों के कारण अच्छी शिक्षण संस्थान से कोचिंग कर पाना असंभव था। उन सभी ने छू लो आसमान द्वारा दी गई बेहतरीन कोचिंग के लिए एनएमडीसी, बचेली व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया तथा अपने और परिवार के सपने को साकार होता हुआ देख सभी काफी हर्षित हैं।ज्ञात हो अभी तीसरे चरण की काँउंसिलिंग होना शेष है जिसमें कुछ और छात्र एवं छात्राओं का चयन होने की भी संभावना है।

दंतेवाड़़ा क्षेत्र में ये एक ऐसी संस्था है जहाँ से कोचिंग के बाद बच्चे नई उंचाईयाँ छू कर डॉक्टर,  इंजीनियर, सांइटिस्ट बन अपने सपनों को साकार कर रहे हैं, छू लो आसमान विद्या परिसर का मुख्य उद्देश्य यह है कि  जिले में शिक्षा से वंचित बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करके सपनों को पंख दे सकें।

गौरतलब है कि एनएमडीसी  बचेली एवं  जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के सहयोग से बस्तर क्षेत्र के आर्थिक रूप से अक्षम छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रम जैसे विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु विषयों में उच्च अध्ययन कराने के लिए तथा तकनीकि और अकादमिक रूप में सक्षम बनाने के लिए छू लो आसमान नामक एक शिक्षण संस्थान चलाया जा रहा है। छू लो आसमान एनएमडीसी, बचेली के अंतर्गत एक सीएसआर गतिविधि है जिसका उद्देश्य शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news