दन्तेवाड़ा

स्काउटिंग से सीखें जीवन जीने की कला-सीईओ
24-Feb-2022 9:56 PM
स्काउटिंग से सीखें जीवन जीने की कला-सीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 फरवरी।
राज्य मुख्यालय रायपुर से चयनित स्काउट्स/गाइड्स रोवर/रेंजर का राज्य पुरस्कार जाँच शिविर 18 से 22 फरवरी तक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में आयोजित किया गया। इस पांच दिवसीय कैम्प में स्काउट गाइड के द्वारा विभिन्न प्रकार के परीक्षाएं जिसमें अनुमान लगाना, नियम, प्रतिज्ञा, गजट टेन्ट पिचिंगं, ड्रील कम्पास, पायोनियरिंग, सिन्गलिंग, नक्शा पढऩा आदि विषयों पर जांच परीक्षा हुई। इस शिविर में 46 गाइड्स, 9 रोवर, 7 रेंजर कुल 62 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुख्य शिविर संचालक श्री पीताम्बर दास मानिकपुरी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस शिविर के ग्रेन्ड कैम्प फायर में मुख्य अतिथि के रूप में जिपं सीईओ आकाश छिकारा एवं विशिष्ट अतिथि एसडीएम अबिनाश मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा डॉ. आनंद जी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट श्यामलाल शोरी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सीईओ ने कहा कि स्काउट गाइड के बच्चों को विषम परिस्थितियों में भी जीवन जीने की कला स्काउटिंग और गाइडिंग में जुडऩे से ही मिलती है। उन्होंने बच्चों को ड्यूटी टू सेल्फ ड्यूटी टू अदर की प्रेरणा दी। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भी हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया, जिससे बच्चें अपनी एक अलग पहचान बना सके।

एसडीएम अबिनाश मिश्रा ने बच्चों से अपने विद्यार्थी जीवन में स्काउटिंग के अनुभव को साझा किया और बताया कि कैसे स्काउटिंग अपने जीवन को एक सही मार्गदर्शन देता है और कहा कि अनुशासन से जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने बच्चों को इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर पुरस्कार प्राप्त करने हेतु शुभकानाएं दी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में दस से पन्द्रह अंक बोनस दिये जाते है, इसका लाभ प्रत्येक विद्यार्थियों को लेना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अतिथियों, स्काउट गाइड, एवं पालको का भी आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर जिला अयुक्त गाइड सुमित्रा शोरी, सुधा तिवारी, राजू सुन्नम, पी नेताम, ललित, गायत्री पटेल, चन्द्रशेखर शोरी, मोहन खरे, गीतांजली खरे, किरण एक्का, इन्दू, पूर्णिमा दास और शैनी रविन्द्र उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news