दन्तेवाड़ा

चिटफण्ड कंपनियों के 5 डायरेक्टर गिरफ्तार
25-Feb-2022 9:20 PM
चिटफण्ड कंपनियों के 5 डायरेक्टर गिरफ्तार

   राशि दोगुना का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की थी    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 फरवरी।
दंतेवाड़ा पुलिस ने चिटफण्ड कंपनियों सांई प्रकाश, बीएनपी इंडिया, एनआईसीएल के विरूद्ध दर्ज 3 अलग-अलग प्रकरणों में कंपनियों के 5 डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी डायरेक्टरों ने निवेशकों को राशि दोगुना का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर फरार हो गए थे।

पुलिस के अनुसार थाना सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा में दर्ज अपराध में सांई प्रकाश ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर रणविजय सिंह बघेल को भुवनेश्वर (ओडिशा) से तथा बीएनपी इंडिया ग्रुप आफ कंपनी चिटफंड कंपनी के आरोपी डॉयरेक्टर दयानंद सिंह को भरतपुर (राजस्थान) से तथा थाना गीदम में दर्ज अपराध में निर्मल इन्फाहोन कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के 3 डायरेक्टर क्रमश: हरीश शर्मा, अभिषेक चौहान, प्रबल प्रताप सिंह को भुवनेश्वर (ओडिशा) से लाकर 24 फरवरी को गिरफ्तार कर सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।

उक्त कंपनियों के द्वारा जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के निवेशकों को राशि जमा करने पर 6 वर्ष में राशि दोगुना देने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर परिपक्वता तिथि से पूर्व कंपनी बंद कर फरार हो गये थे।

सांई प्रकाश ग्रुप ऑफ कंपनी में 212 निवेशकों के द्वारा रकम 91,07,112 रूपये निवेश किया गया था। बीएनपी इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी में 21 निवेशकों के द्वारा रकम 79,07.430 रूपये निवेश किया गया था। निर्मल इन्फाहोग कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी में कुल 1899 निवेशकों के द्वारा कुल रकम 2,67,09,612 रूपये निवेश किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news