दन्तेवाड़ा

दयानंद सरस्वती की जयंती पर हवन
26-Feb-2022 10:12 PM
दयानंद सरस्वती की जयंती पर हवन

बचेली, 26 फऱवरी। डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली में शनिवार को स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में हवन-अनुष्ठान किया गया।

स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने स्वामी दयानंद सरस्वती के बारे में बताया कि वे न केवल आर्य समाज के संस्थापक थे, बल्कि वे देशभक्त होने के साथ-साथ महान चिंतक और समाज सुधारक भी थे। समाज की तरक्की के लिए कई बड़े-बड़े कार्य किए। बाल विवाह, छुआछूत, सतीप्रथा जैसे कुरीतियों को दूरकर समाज को नई दिशा दिखाई, मूर्ति पूजा और पशुबलि का विरोध किया। वर्तमान परिस्थितियों में स्वामी जी का सूत्र वाक्य वेदों की ओर लौटो हमें बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा देता है। हवन में शिक्षकों व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news