दन्तेवाड़ा

41 हजार बच्चे पिएंगे पोलियो की दवा
26-Feb-2022 10:26 PM
41 हजार बच्चे पिएंगे पोलियो की दवा

कल से शुरू होगा पोलियो मुक्ति अभियान

 दंतेवाड़ा, 26 फरवरी। जिले में पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से शुरू किया जा रहा है। जिसमें जिले के 0 से 5 वर्ष तक के कुल 41 हजार 380 सर्वेक्षित बच्चे को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान को सफल बनाने के लिये जिले में कुल 320 बूथ बनाये गये है जिसमे 657 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही बाजार, मेला मड़ाई, उच्च जोखिम क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भवन निर्माण साइटों में कुल 9 मोबाईल टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही 8 ट्रांजिट टीम लगाई गई है।

पल्स पोलियो अभियान के मॉनिटरिंग हेतु क्षेत्र में 33 सेक्टर का गठन कर 33 पर्यवक्षेक की ड्यूटी लगाई गई है।

सीएमएचओ डॉ. जी. सी शर्मा ने बताया, भारत एक दशक से पोलियो मुक्त बना हुआ है। चूंकि पोलियो एक बहुत ही गंभीर और संक्रामक बीमारी है, इसलिए इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि पांच साल तक के बच्चों को हमेशा पोलियो ड्रॉप पिलाते रहें। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए सुरक्षित टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए इसके अनुकूल सभी कदम उठाए गए हैं। जैसे:- बूथों पर भीड़ जमा न होने देना, दो मीटर की दूरी बनाकर रखना, मास्क पहनना, हाथ धोना और हवादार वातावरण में पोलियो खुराक पिलाना। पोलियो अभियान में इस बार ईंट भ_ों और निर्माण इलाकों में विशेष तौर पर निगरानी कर पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। यह रणनीति इसलिए बनाई गई है, क्योंकि मजदूर वर्ग के लोग काम खत्म होने के बाद जल्दी- जल्दी अपना जगह बदल लेते हैं। इसके चलते इनके बच्चे खुराक पीने से छूट जाते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news