दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान शुरू
27-Feb-2022 9:17 PM
कलेक्टर ने दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान शुरू

दंतेवाड़ा, 27 फरवरी। जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत् रविवार को जिला चिकित्सालय के बूथ में कलेक्टर दीपक सोनी ने नौनिहाल बच्चों को गोद में लेकर दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की।

पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से 1 मार्च तक चलाया जाएगा। जिसमें 28 फरवरी एवं 1 मार्च को टीम के द्वारा घर-घर भेंटकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिले में कुल 41380 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 320 बूथ बनाए गए है, जिसमें 697 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लक्षित बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

पोलियो खुराक पिलाने के लिए जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल व विकासखंड स्तर पर पोलियो बूथ बनाए गए हैं। जहां स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं एएनएम के द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी सी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. आर एल गंगेश, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश ध्रुव,  डॉ. एस. मंडल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, जिला आरएमएमसीएच सलाहकार डॉ. गीतू हरित, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, आर. एम. मनोहर नाग,  तुलसी साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news