रायगढ़

रायगढ़ वन मंडल में कूप कटाई का काम जोरों पर, पेड़ों की गिनती कर किया जा रहा चिन्हांकित
01-Mar-2022 8:15 PM
रायगढ़ वन मंडल  में कूप कटाई का काम जोरों पर, पेड़ों की गिनती कर किया जा रहा चिन्हांकित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 1 मार्च। रायगढ़ जिले में वन विभाग द्वारा प्रति वर्ष अपनी आयु पूरी कर चुके पेड़ों के साथ साथ जंगल की सफाई के नाम पर कूप कटाई शुरू हो गई है और जिले में जोर शोर से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। पेड़ों की कटाई के मामले में वन विभाग की एक टीम लगातार जंगलों में पूरी निगरानी के साथ काटे गए पेड़ो की गिनती के बाद उन्हें चिन्हांकित करके डिपो भेज दिया जाता है ताकि इनकी नीलामी से आमदनी मिल सके।

रायगढ़ वन मंडल के आधा दर्जन से अधिक जंगलों में कूप कटाई बीते 15 दिनों से जारी है। चूंकि कोरोना के चलते यह काम तीन महीने बाद शुरू हुआ है।

इस संबंध वनमंडलाधिकारी का कहना था कि कुप कटाई 31 अक्टूबर से नवंबर माह तक शुरू किया जाता है। जो बरसात से पहले तक चलता है। जिसका परिवहन करा कर मुख्य डिपो उर्दना में एकत्र किया जाता है। परंतु इस वर्ष कुप कटाई की कार्य योजना कोविड के चलते विलंब से आई।

र्तमान में कार्य जारी है। अन्य प्रजाति के बजाए जिले में बांस की कुप से राजस्व की प्राप्ति अच्छी हुई है। हर माह में नीलामी की प्रकिया की जाती है। इस वर्ष की कार्य योजना में दो बार आक्सन की कार्यवाही की गई है। जिससे अच्छी राजस्व को अच्छी आय हुई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news