दन्तेवाड़ा

मुठभेड़ में 3 लाख का ईनामी नक्सली ढेर
02-Mar-2022 11:52 AM
 मुठभेड़ में 3 लाख का ईनामी नक्सली ढेर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 मार्च।
नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन लाख रुपये के ईनामी नक्सली को मार गिराया है। दंतेवाड़ा के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुमकपाल गांव के करीब जंगल में यह मुठभेड़ मंगलवार को हुई।

मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 1 पुरूष नक्सली का शव, 1 पिस्टल, 5 किलोग्राम वजनी 1 आईईडी, 1 नक्सल वर्दी, पि_ू, वायर, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोगी समान बरामद किया गया।  मुठभेड़ में मारे गए नक्सली का पहचान दरबा डिवीजन प्लाटून कमांडर 31 का सदस्य लखमा कवासी निवासी कोडोपाल थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा के रूप में किया गया। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मृत नक्सली पर तीन लाख रुपए इनाम घोषित है।

इधर 28 फरवरी को सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्रांतर्गत नवीन कैम्प पोटकपल्ली में नक्सलियों द्वारा फायरिंग के साथ यूबीजीएल से भी फायर किया।  फायरिंग लगभग 2 घंटे तक चली है, जिसमें एक एसटीएफ जवान घायल हो गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news