दन्तेवाड़ा

प्रधानाध्यापक की हत्या, जांच शुरू
03-Mar-2022 8:39 PM
प्रधानाध्यापक की हत्या, जांच शुरू

दंतेवाड़ा, 3 मार्च। बीती रात दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना अंतर्गत प्रधानाध्यापक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या में नक्सलियों का हाथ होने से इंकार किया है।

उल्लेखनीय है कि किरंदुल थाना अंतर्गत टिकन पाल गांव के मुंंडरापारा में प्रधानाध्यापक अंबाती राजू पदस्थ थे। बुधवार रात अज्ञात हमलावरों ने उन पर प्राणघातक वार किए। जिसस उसकी मौत हो गई।उक्त शिक्षक का परिवार सुकमा जिले के कोंंटा में निवासरत है। रात में ही शिक्षक के परिजनों को शिक्षक की हत्या की सूचना दी गई। इसके उपरांत कुआकोंडा खंड शिक्षा कार्यालय से खंड समन्वयक राम कुमार मोहंती नें घटनास्थल का दौरा किया। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले को विवेचना में ले लिया है।

नक्सली हत्या की आशंका नहीं

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंकज करण ने बताया कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है। प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश हत्या की वजह प्रतीत हो रही है। शिक्षक नशे का आदी था। इसके चलते आपसी विवाद के फलस्वरुप प्रधानाध्यापक की हत्या संभावित है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news