दन्तेवाड़ा

शिशु संरक्षण माह शुरू, सीएमएचओ ने पिलाई दवा
04-Mar-2022 8:41 PM
 शिशु संरक्षण माह शुरू, सीएमएचओ ने पिलाई दवा

दंतेवाड़ा, 4 मार्च। जिले में 4 मार्च से 8 अप्रैल तक शिशु संरक्षण माह आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए का प्रोफिलैक्टिक डोज पिलाया जाएगा। इसकी शुरूआत शुक्रवार को विकासखण्ड दंतेवाडा के ग्राम बालपेट से की गई।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गिरीश चंद्र शर्मा ने बच्चों को विटामिन ‘ए’ की दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की। यह अभियान 8 अप्रैल तक जिले के समस्त विकासखण्डों में चलाया जास्गा, जिसमें समस्त आंगनबाड]ी केन्द्रो में सत्र आयोजित कर बच्चो3 को दवाई पिलाई जायेगी। साथ ही 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन एंव फॉलिक एसिड सिरप वितरित की जाएगी। जिले के 27285 बच्चों को विटामिन ए और 28890 बच्चों को आयरन एंव फॉलिक एसिड देने का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने और बच्चों तक पहुंचने में मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एंव सहायिका महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजनों से अपील की है कि अपने 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार आयरन सीरप तथा तथा 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को हर 06 माह के अंतराल में विटामिन ए की खुराक अवश्य दिलाएं एवं नियमित टीकाकरण करवाएं व टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों को टीके आवश्यक रूप से लगवायें। 05 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराएं एवं अति गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उपचार करवाएं।

कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. मण्डल जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक जीवन नाग, पर्यवेक्षक श्री.सी.पी. पाण्डे, श्रीमती वीना कश्यप एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी एंव मितानिन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news